Operation Prahar: दिल्ली में अपराधियों पर ‘ऑपरेशन प्रहार’, 137 आरोपी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार और अवैध शराब बरामद
Delhi Crime News: दिल्ली में अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. 10 दिनों में 137 आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी संख्या में हथियार, अवैध शराब और कैश बरामद किया गया है.
Delhi News: दिल्ली के बाहरी जिला की पुलिस टीम ने संगठित अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए जिले भर में चलाए गए विशेष अभियान "ऑपरेशन प्रहार" (Operation Prahar) के तहत 10 दिनों में विभिन्न मामलों में कुल 137 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है. जिनके कब्जे से 13 देशी कट्टा, 18 जिंदा कारतूस, 06 बटनदार चाकू, 8233 क्वार्टर अवैध शराब, 119 बॉटल बीयर, 8.690 किलो गांजा, 794.26 ग्राम स्मैक और 01 लाख 91 हजार कैश (Cash) बरामद किया गया है.
एनडीपीएस एक्ट के तहत की गई कार्रवाई
डीसीपी देवेश कुमार महाला के अनुसार, इन सभी के खिलाफ गैम्बलिंग, एक्साइज, एनडीपीएस, आर्म्स एक्ट और प्रीवेंटिव एक्ट जैसे विभिन्न मामलों के तहत कार्रवाई की गई है. इस अभियान के तहत बाहरी जिले के विभिन्न थाना इलाके के बदमाशों को दबोचा गया है. डीसीपी ने बताया कि विभिन्न थानों की पुलिस टीमों और बाहरी जिले के नारकॉटिक्स पुलिस की संयुक्त टीमों ने इस अभियान में पकड़े गए आरोपियों से कुल 8.690 किलो गांजा, 794.26 ग्राम स्मैक बरामद करने में कामयाबी पाई है. इस मामले में पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट(NDPS Act) के तहत कार्रवाई की गई है.
अवैध शराब और हथियार भी बरामद
वहीं, जिले के थानों की पुलिस टीमों और स्पेशल स्टाफ (Special Staff) की टीम ने अवैध हथियारों के साथ पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट (Arms Act) के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है, और उनसे 13 देशी कट्टा, 18 जिंदा कारतूस और 06 बटनदार चाकू बरामद किए है. जबकि जुएबाजी करते और अवैध शराब के कारोबार में लिप्त आरोपियों के खिलाफ गैम्बलिंग और एक्साइज एक्ट के तहत गिरफ्तारियां की हैं और पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 8233 क्वार्टर अवैध शराब, 119 बॉटल बीयर और 01 लाख 91 हजार कैश सहित सट्टा पर्ची आदि बरामद किया है. इन मामलों में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. जबकि कुछ को बाउंड डाउन किया गया है.
यह भी पढ़ें: Corona Alert Delhi: विदेशों में बढ़ रहे कोरोना केसों के बीच दिल्ली एयरपोर्ट पर अलर्ट, जारी की गई ये नई गाइडलाइन