Delhi News: चांदनी चौक में 165 साल पुराना 'कटरा नील' गेटवे का हिस्सा ढहा, आजादी से जुड़ा है इतिहास
Delhi NCR News: कटरा नील का मुख्य द्वार दिल्ली का एक ऐसा महत्वपूर्ण स्थान है जहां अंग्रेजो के खिलाफ आजादी की शुरूआती लड़ाई लड़ी गई थी. आजादी की इस लड़ाई में यहां के कई लोगों की शहादत भी हुई थी.
![Delhi News: चांदनी चौक में 165 साल पुराना 'कटरा नील' गेटवे का हिस्सा ढहा, आजादी से जुड़ा है इतिहास delhi news part of katra neel gateway collapsed in Chandni Chowk Delhi News: चांदनी चौक में 165 साल पुराना 'कटरा नील' गेटवे का हिस्सा ढहा, आजादी से जुड़ा है इतिहास](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/29/ffad6356ebac4681cb7708cd168799221667021452105275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chandni Chowk News: राजधानी दिल्ली में मशहूर बाजार चांदनी चौक में स्थित ऐतिहासिक 'कटरा नील' नामक जगह के मुख्य द्वार के ऊपर का एक हिस्सा टूट कर गिर गया. ये घटना शुक्रवार की है. कटरा नील का ये दरवाजा ऐतिहासिक दृष्टि से बेहद अहम है. इस दरवाजे के ऊपर बना गेटवे का ये हिस्सा करीब 165 साल पुराना है. पुरानी दिल्ली में स्थिति इस दरवाजे का भारतीय इतिहास में बेहद अहम स्थान रहा है. ये दरवाजा आजादी की लड़ाई से जुड़ा हुआ है. यहां कटरा नील के कई लोगों ने अपनी शहादत भी दी थी.
'कटरा नील' गेटवे का ऊपरी हिस्सा टूटा
कटरा नील का मुख्य द्वार दिल्ली का एक ऐसा महत्वपूर्ण स्थान है जहां अंग्रेजो के खिलाफ आजादी की शुरूआती लड़ाई लड़ी गई थी. आजादी की इस लड़ाई में कटरा नील में कई लोगों की शहादत भी हुई थी. फिलहाल चांदनी चौक में स्थित यह 'कटरा नील' साड़ियों एवं लेडीस सूट के होलसेल बाजार के रूप में जाना जाता है. कटरा नील रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के मुताबिक गेटवे का यह ऊपरी हिस्सा शुक्रवार सुबह अपने आप टूट कर गिर गया. इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई है. फिलहाल पुलिस ने यहां पर एहतियातन बैरिकेड लगा दिए हैं.
किसी के हताहत होने की खबर नहीं
कटरा नील के मुख्य द्वार की मरम्मत के लिए संबंधित विभाग को सूचना दे दी गई है. कटरा नील के स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि जिस समय गेटवे के ऊपरी हिस्से को क्षति पहुंची उस समय इलाके की सभी दुकानें बंद थी और लोगों की आवाजाही न के बराबर होने के कारण किसी को चोट नहीं आई. साल 1857 में निर्मित यह दरवाजा एक असंरक्षित धरोहर है.
कटरा नील में दुकान चलाने वाले व्यवसाई श्रीप्रसाद यादव ने बताया कि हादसे को लेकर पुलिस के साथ-साथ दिल्ली दमकल विभाग को भी सूचित किया गया है. पुलिस और दमकल विभाग ने फिलहाल इस गेटवे से कटरा नील में जाने की एंट्री पर बेरिकेट लगा दिए हैं.
ये भी पढ़ें- Mukhtar Ansari News: मुख्तार अंसारी की मुश्किलें फिर बढ़ीं, अब भाई अफजाल अंसारी की करोड़ों की संपत्ति कुर्क
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)