Delhi News: भारत में क्रिकेट के लिए लोगों की दीवानगी जगह-जगह पर देखने को मिल जाएगी. इस बात का एक उदाहरण गुरुवार को देखने को मिली जहां सेमीफाइनल में भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले मुकाबले को देखने के लिए पटियाला हाउस कोर्ट बार एसोसिएशन (Patiala House Court Bar Association) ने नो वर्क नोटिस जारी कर दिया. बार एसोसिएशन द्वारा जारी किए गए नोटिस में दोपहर 1.30 बजे के बाद कोई भी काम ना किए जाने का निर्देश दिया गया था. बार एसोसिएशन के अध्यक्ष द्वारा गुरुवार को लिस्ट सभी मामलों को किसी दूसरी तारीख पर लिस्ट किए जाने का नोटिस जारी किया गया.


आज के काम के लिए जारी की गई अगली तारीख


पटियाला हाउस डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अधिवक्ता जतिंदर पाल सिंह गुमान की अध्यक्षता में एक बैठक बुलाई गई थी, जिसमें आज होने वाले भारत इंग्लैंड सेमीफाइनल मैच को लेकर दोपहर 1.30 बजे के बाद नो वर्क नोटिस जारी किया गया था. जारी किए गए नोटिस में सभी न्यायिक अधिकारियों रजिस्ट्रार कार्यालयों इतिहास में काम करने वाले सभी कर्मियों एवं वरिष्ठ वकीलों को आज की तारीख में लिस्टेड सभी मामलों को किसी अन्य तारीख में स्थानांतरित किए जाने का निर्देश दिया गया था, ताकि सभी न्याय का अधिकारी अधिवक्ता सेमीफाइनल मैच का आनंद ले सकें. बता दें ऑस्ट्रेलिया में हो रहे टी20 वल्र्ड कप में भारत में अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहकर सेमीफाइनल में पहुंचा है, जहां उसका मुकाबला इंग्लैंड से हो रहा है.


इंग्लैंड ने जीत की ओर बढ़ाए कदम


बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच एडिलेड में टी20 विश्वकप का सेमीफाइनल मैच खेला जा रहा है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को 168 रनों का लक्ष्य दिया है. वहीं  इंग्लैड ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 12 ओवरों में बिना कोई विकेट खोए 123 रन बना लिए हैं. यहां से इस मुकाबले में इंग्लैंड की जीत साफ नजर आ रही है. आज जीतने वाली टीम फाइनल में पाकिस्तान से भिड़ेगी.


यह भी पढ़ें:


IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड के बीच चल रहे T-20 विश्वकप सेमीफाइनल पर क्या बोले दिल्ली के युवा?