Delhi News: 87 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार
दिल्ली के तिलक नगर इलाके में एक 87 साल की बुजुर्ग महिला के साथ दुष्कर्म किया गया. पुलिस ने इस घटना के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
![Delhi News: 87 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार Delhi News: Police took major action in the rape case of 87-year-old woman, accused arrested ann Delhi News: 87 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/11/50644343bc6f18c5331776bb4dd7a388_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है. दिल्ली के तिलक नगर इलाके में एक 87 साल की बुजुर्ग महिला के साथ दुष्कर्म किया गया, जानकारी के मुताबिक तिलक नगर इलाके में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला के घर में एक शख्स चोरी करने के लिए घुसा, जिसने घर में चोरी करने के साथ-साथ महिला के साथ दुष्कर्म किया.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
- पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पश्चिमी दिल्ली के एडिशनल डीसीपी प्रशांत गौतम ने बताया है कि आरोपी का नाम अंकित है, जिसकी उम्र 30 साल है.
- आरोपी आसपास के इलाके में ही स्वीपर का काम करता है.
- पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज होने के बाद 16 घंटे के भीतर ही इस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. और मामले में पूछताछ की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक रविवार को तिलक नगर इलाके में मोबाइल फोन चोरी होने की एक शिकायत मिली थी,जिसमें आरोप यह भी है कि चोर ने घर में घुसकर 87 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म किया, जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में आरोपी की तलाश शुरू कर दी और 16 घंटे के भीतर 30 वर्षीय अंकित नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक इसकी शिकायत एक 65 साल की महिला ने पुलिस को दी जिस ने बताया कि जब वह घर से बाहर वॉक के लिए गई थी तो घर में उसकी 87 वर्षीय मां अकेली थी और घर वापस आने पर उसने देखा कि घर का दरवाजा खुला हुआ है और मोबाइल फोन चोरी हो गया है इसके अलावा उसकी मां के साथ दुष्कर्म किया गया है.
16 घंटे के अंदर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
इसकी सूचना उसने तुरंत दिल्ली पुलिस को दी जिसके बाद मामले में दिल्ली पुलिस ने एफ आई आर दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी, शिकायतकर्ता का कहना है कि रविवार को 87 वर्षीय उनकी माता जी के साथ सेक्सुअल एसॉल्ट किया गया और एक काम उसी चोर ने किया जो घर में चोरी करने के लिए घुसा था, इस पूरे मामले को लेकर पुलिस ने सभी धाराओं को जोड़कर एफ आई आर दर्ज कर ली और आरोपी की तलाश शुरू की, पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर देखा जिसके बाद आरोपी की पहचान कर उसे पकड़ लिया गया.
पश्चिमी दिल्ली एडिशनल डीसीपी के मुताबिक 16 घंटे के भीतर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जो कि आसपास के इलाके में ही स्वीपर का काम करता है, उसे जब मालूम हुआ कि महिला घर में अकेली है तो वह चोरी के इरादे से घर में घुसा और उसने इस घटना को अंजाम दिया, फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़ें:
Delhi-NCR को मार्च तक प्रदूषण से निपटने का मिलेगा मास्टर प्लान, काम में जुटी विशेषज्ञों की टीम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)