दिल्ली में (Delhi) आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार फिर घिरती हुई नजर आ रही है. डीटीसी (DTC) के लिए एक हजार बसों की खरीद की केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की जांच जारी है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने एक पुरानी खबर को ट्वीट कर एक तरह से इस मामले में क्लिन चिट मिलने का दावा किया था. वहीं बीजेपी (BJP) ने कहा है कि 2021में दर्ज की गई शिकायत पर अभी भी जांच जारी है. 


क्या है पूरा मामला


दिल्ली सरकार ने करीब 1000 लो-फ्लोर बसें खरीदीं थीं. सीबीआई को 16 अगस्त 2021 को इस खरीद में कथित भ्रष्टाचार की शिकायत मिली थी.गृह मंत्रालय ने सीबीआई से इस मामले की जांच करने का अनुरोध किया था. दिल्ली के तत्कालीन उपराज्यपाल अनिल बैजल ने इस मामले को देखने के लिए तीन सदस्यीय पैनल का गठन किया था. गृह मंत्रालय के आदेश पर सीबीआई ने जनवरी 2022 में इस मामले की जांच शुरू की थी. 






दरअसल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार शाम को एक खबर ट्वीट की थी. इस खबर में कहा गया है कि डीटीसी बस खरीद मामले में केजरीवाल सरकार को राहत मिली है. खबर में इस बात का उल्लेख है कि उपराज्यपाल की ओर से गठित जांच समिति ने केजरीवाल सरकार को क्लीन चिट दे दी है. खबर में कहा गया है कि जांच समिति ने पाया है कि टेंडर प्रक्रिया में कोई गड़बड़ी नहीं है. 






अरविंद केजरीवाल और विजेंद्र गुप्ता के दावे


अरविंद केजरीवाल के इस ट्ववीट के बाद दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और विधायक विजेंद्र गुप्ता ने एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, '' DTC में 5000 करोड़ रुपये के बस खरीद और रखरखाव घोटाले में CBI ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. Case No PE 04(A)/2021/CBI/ACB/New Delhi''  इस ट्वीट के साथ उन्होंने दो काजग भी अटैच किए हैं. इसमें से एक केंद्रीय गृह मंत्रालय के अपर सचिव गोविंद मोहन की चिट्ठी है. दिल्ली के मुख्य सचिव विजय कुमार देव को लिखी इस चिट्ठी में इस मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश का जिक्र है. वहीं दूसरी फोटो इस मामले में सीबीआई ने शुरुआती जांच (पीई) के कागज के हैं. 


यह भी पढ़ें


Gujarat News: अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की गुजरात यात्रा आज से, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल


Delhi News: सीएम केजरीवाल को एलजी ने नहीं दी थी सिंगापुर जाने की इजाजत, आज हाई कोर्ट में मामले की सुनवाई