Delhi News: नए साल पर इंडिया गेट और उसके आसपास जाने वालों के लिए जरूरी खबर, जान लें पुलिस का प्लान
Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 1 जनवरी को इंडिया गेट और उसके आसपास जुटनेवाली भीड़ रोकने के लिए तैयारियां की गयी हैं.
Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 1 जनवरी को इंडिया गेट और उसके आसपास जुटनेवाली भीड़ रोकने के लिए तैयारियां की गयी हैं. पुलिस के मुताबिक पैदल मुसाफिरों और वाहनों की संख्या बढ़ने पर सुबह 10 बजे के बाद से ही इंडिया गेट के सी हेक्सगन पर ट्रैफिक को पूरी तरीके से बंद कर दिया जाएगा. पैदल राहगीरों को भी इंडिया गेट की तरफ जाने की अनुमति नहीं होगी.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की लोगों से अपील
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि इंडिया गेट और उसके आस पास सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट का काम चल रहा है और उसके कारण इंडिया गेट पहले से ही बंद है. इसलिए आम जनता से अपील की जाती है कि इंडिया गेट की तरफ ना जाये. गौरतलब है कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई तरह की पाबंदियां लगाई जा रही हैं. राजधानी क्षेत्र को अब येलो अलर्ट (Yellow Alert) घोषित कर दिया गया है. दिल्ली सरकार ने राजधानी में 27 दिसंबर 2021 से नाइट कर्फ्यू लगाने का एलान किया है.
नाइट कर्फ्यू रात 11 बजे से शुरू होकर सुबह 5 बजे तक रहेगा. इस दौरान भोजन, सब्जी, डेयरी और आवश्यक सेवाओं की छूट रहेगी. शॉपिंग मॉल और बाजार को भी नियंत्रित करने का फैसला लिया गया है. दुकान और मॉल सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक ऑड-ईवन की तर्ज पर खुलेंगे. मेट्रो और बसें 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही चलेंगी. इसके साथ ऑटो, ई-रिक्शा, टैक्सी में सिर्फ 2 यात्री सफर कर सकेंगे. रेस्टोरेंट पर भी पाबंदी लगाई गई है. मात्र 50 प्रतिशत क्षमता तक ही रेस्टोरेंट लोगों को बिठा सकेंगे और सुबह 8 बजे से 10 बजे तक खुले रहेंगे.
Amit Shah का Akhilesh Yadav पर निशाना, बोले- सपा तीन P पर चलती थी, 'NIZAM' का राज था