Commercial Gas Cylinder: दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में भारी उछाल, अब चुकानी होगी इतनी कीमत
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक अब 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 2,012 रुपये हो गई है.
Commercial Gas Cylinder Price Hike: ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने दिल्ली में 19 किलोग्राम के कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में भारी इजाफा हुआ है. दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर पर 105 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. बढ़ी हुईं नई दरें मंगलवार यानि आज से प्रभावी हो गई हैं. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक अब 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 2,012 रुपये हो गई है, जिसके बाद एक बार दिल्लीवासियों पर महंगाई की मार पड़ी है.
घरेलू सिलेंडर के नहीं बढ़े दाम
दरअसल हर महीने इसकी नई कीमत जारी की जाती है और इसका सीधा असर आम आदमी पर पड़ता है, हालांकि मार्च में डोमेस्टिक एलपीजी की कीमतों में इजाफा नहीं हुआ है लेकिन अगर बार कमर्शियल सिलेंडर की करें तो इसकी कीमत में 105 रुपये का इजाफा किया गया है.
अमूल दूध के दाम भी बढ़े
जहां एक और कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में इजाफा का असर लोगों की जेब पर पड़ेगा वहीं अब अमूल ने अपने दूध की कीमत में भी बड़ा बदलाव कर दिया है, अमूल ने 1 लीटर दूध पर 2 रुपए बढ़ा दिए है, और यह नए दाम आज से देश भर में लागू हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें