Delhi News: आम बजट 2022-23 में डिजिटल एजुकेशन को बढ़ावा दिए जाने की बात कही गयी है. इसी कड़ी में बीजेपी शासित एमसीडी भी इस पहल से जुड़ रही है. दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने द्वारका सेक्टर-3 स्थित प्राथमिक विद्यालय को पूरी तरीके से डिजिटल कर दिया है. यानी एसडीएमसी के इस स्कूल में अब टैबलेट, डिजिटल स्क्रीन आदि के माध्यम से पढ़ाई होगी. बच्चों के लिए डिजिटल माध्यम से शिक्षा ग्रहण करने की व्यवस्था की गई है. दक्षिण दिल्ली नगर निगम शिक्षा समिति के अध्यक्ष रितिका शर्मा ने डिजिटल विद्यालय का उद्घाटन किया.
प्राथमिक स्कूल को किया गया डिजिटल
नजफगढ़ जोन के द्वारका सेक्टर -3, फेस-III स्थित प्राथमिक विद्यालय को सार्ड एनजीओ के सहयोग से डिजिटल बनाया गया है. इस विद्यालय में सभी प्रकार की अत्याधुनिक और नवीनतम सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी हैं. विद्यालय के क्लॉसरूम में टैबलेट, एलइडी स्क्रीन, एडवांस पोडियम, इंट्रानेट के माध्यम से बच्चों को पढ़ाया जायेगा. इसके अलावा क्लॉसरूम में स्मार्ट टीवी, माइक और चार्जिंग पोइंट आदि की आधुनिक सुविधाएं भी उपलब्ध हैं. छात्रों और शिक्षकों को टैबलेट उपलब्ध कराए गए हैं जिसमें 16 ई-कंटेट बनाकर अपलोड किया गया है.
कंप्यूटर और तकनीक का बेहतरीन संगम
शिक्षा समिति की अध्यक्षा नीतिका शर्मा का दावा है कि कंप्यूटर और प्रोद्यौगिकी के माध्यम से बेहतर शिक्षा प्रदान की जायेगी. शिक्षक भी ई-कंटेंट के माध्यम से बच्चों को कठिन विषयों को सरल और रोचक तरीके से पढ़ा सकेंगे और शिक्षा और आंकलन पद्धति को सदृढ़ बना सकेंगे. इस पहल से हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ’डिजीटल इण्डिया मिशन’ को आगे बढ़ाया है. उन्होंने छात्रों और शिक्षकों से अपील की कि आधुनिक तकनीकों का अधिकतम उपयोग करें और शिक्षा के स्तर में उल्लेखनीय सुधार लाएं. उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि निगम के अन्य विद्यालयों को भी डिजिटल बनाया जा सके.
'परमबीर सिंह ही थे Antilia और मनसुख मामले के मास्टरमाइंड', ED के सामने अनिल देशमुख ने किया दावा