Public Toilets for Transgenders: ट्रांसजेंडर्स समुदाय की सुरक्षा और उनकी मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अब उनके लिए दिल्ली में खास सार्वजनिक टॉयलेट बनाए जा रहे है, जिससे उन्हें कहीं टॉयलेट का इस्तेमाल करने में झिझक महसूस न हो, इसके लिए नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ट्रांसजेंडर्स के लिए ज्यादा से ज्यादा सार्वजनिक शौचालय बना रही है, इसके साथ एनडीएमसी महिलाओं के लिए भी पिंक टॉयलेट बना रही है.
ट्रांसजेंडर्स के लिए बनेंगे 10 टॉयलेट
एनडीएमसी ट्रासजेंडर्स के लिए इससे पहले भी टॉयलेट बना चुकी है, यह पहला सार्वजनिक शौचालय हुमायूँ रोड और राजेंद्र प्रसाद रोड पर बनाने के बाद अब इसकी संख्या को बढ़ाने का फैसला किया गया है, जिसमें परिषद 10 और शौचालय बनाएगी.
कहां बनाए जाएंगे शौचालय
बता दें हुमायूं रोड और राजेंद्र प्रसाद रोड के बाद अब एनडीएमसी लोधी गार्डन, लक्ष्मीबाई नगर, सफदरजंग अस्पताल के पास, अकबर लेन, पंचकुया रोड, कोपरनिकस मार्ग और कनाट प्लेस के ‘ए’, ‘बी’, ‘डी’ और ‘एफ’ ब्लाको में चार और शौचालय बनाएगी.
मुफ्त होगी टॉयलेट की सेवा
ट्रांसजेंडर्स के लिए बनाया जाने वाले इस टॉयलेट की सेवा मुफ्त में होगी, ये सभी शौचालय हर दिन सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक के बीच खुले रहेंगे, इन सभी शौचालयों में एक टच स्क्रीन इंटरफेस भी स्थापित किया गया है, जहां से टॉयलेट इस्तेमाल करने वाला फीडबैक दे सकता हैं और अपनी शिकायत दर्ज कर सकता है.
महिलाओं के लिए खास है पिंक टॉयलेट
एनडीएमसी ने इससे पहले महिलाओं के लिए भी पिंक टॉयलेट बनाए है, जो बेहद स्मार्ट है, इसमें एटीएम, रूफटॉप सोलर पैनल, सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन, डिजिटल हेल्थ क्लिनिक और ऑनलाइन यूजर फीडबैक टैबलेट जैसी सुविधाएं है.
यह भी पढ़ें:
Delhi MCD Election: दिल्ली चुनावों की तारीख का एलान ना होने के मुद्दे पर कल BJP मुख्यालय घेरेगी AAP