एक्सप्लोरर
Advertisement
Delhi News: पंजाब पुलिस ने किया दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता नवीन जिंदल पर केस दर्ज, सीएम केजरीवाल का वीडियो किया था शेयर
FIR on Naveen Kumar Jindal: FIR होने के बाद नवीन जिंदल ने ट्वीट कर कहा, "ठग अरविंद केजरीवाल के पास और काम नहीं बचा. पंजाब को क्या मिला? पंजाब पुलिस का दुरुपयोग कर रहा है. जितनी एफआईआर करना है, करो."
FIR on Naveen Kumar Jindal: दिल्ली (Delhi) बीजेपी (BJP) के प्रवक्ता नवीन कुमार जिंदल के खिलाफ पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने मामला दर्ज किया है. नवीन कुमार जिंदल ने कुछ दिन पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) का एक फर्जी वीडियो शेयर किया था, जिसे लेकर मामला दर्ज हुआ है. नवीन कुमार जिंदल के शेयर किए गए वीडियो में सीएम अरविंद केजरीवाल कह रहे हैं, "वह अब पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, मंत्री और विधानसभा सदस्यों के साथ भ्रष्टाचार से पैसे लेते हैं.
वीडियो में सीएम अरविंद केजरीवाल आगे कहते हैं, "पहले पैसा मुख्यमंत्री तक पहुंचता था. निचले स्तर के लोगों को पैसे लेने की सुविधा के लिए पूरी व्यवस्था बनाई गई थी. सभी विभागों, पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारियों से पैसा एकत्र किया गया और ऊपर पर भेजा गया. अब हमारे भगवंत मान पैसे लेते हैं, मैं पैसे लेता हूं और हमारे विधायक और सदस्य भी पैसे लेते हैं. पंजाब में राजस्व विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई. उन्होंने कहा- निचले स्तर पर पैसे लो या इसे ऊपर भेजो."
जिंदल ने सीएम केजरीवाल पर साधा निशाना
बीजेपी नेता नवीन कुमार जिंदल ने यह वीडियो छह अप्रैल को ट्विटर पर शेयर किया था. उनपर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) अधिनियम 1860 की धारा 465, 469, 471, 500, 504, 505 (1) (बी) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 66 के तहत मामला दर्ज किया गया है. वहीं नवीन कुमार जिंदल ने पंजाब पुलिस का दुरुपयोग करने के लिए सीएम केजरीवाल पर निशाना साधा है. एफआईआर होने के बाद उन्होंने ट्वीट कर कहा, "ठग अरविंद केजरीवाल के पास और काम नहीं बचा. पंजाब को क्या मिला? पंजाब पुलिस का दुरुपयोग कर रहा है. जितनी एफआईआर करना है, करो. मैं आपके मामलों से नहीं डरूंगा, मैं हर दिन आपका चेहरा ऐसे ही प्रकट करूंगा और ऐसा करना जारी रखूंगा."
तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने भी बोला हमला
इस बीच बीजेपी के एक और नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने पंजाब पुलिस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि नवीन कुमार जिंदल वही व्यक्ति है, जिसने केजरीवाल के 11 करोड़ के स्वीमिंग पूल प्लान का पर्दाफाश किया था. बग्गा ने ट्वीट कर कहा, "पंजाब की केजरीवाल पुलिस ने केजरीवाल का असली चेहरा बेनकाब करने के लिए बीजेपी के दिल्ली प्रवक्ता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. नवीन भाई वही व्यक्ति हैं. जिन्होंने केजरीवाल के 11 करोड़ के स्विमिंग पूल योजना का पर्दाफाश किया." इससे पहले शनिवार को बग्गा ने दावा किया था कि पंजाब पुलिस स्थानीय पुलिस को बताए बिना उसे गिरफ्तार करने उसके घर पहुंच गई थी.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
छत्तीसगढ़
इंडिया
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion