Delhi News: खुदरा कारोबारियों के संगठन भारतीय खुदरा संघ (RAI) ने दुकानों, रेस्टोरेंट और मॉल पर लगाए गए प्रतिबंध को पक्षपातपूर्ण बताया है. गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने कोविड-19 महामारी पर काबू पाने के लिए दुकानों, रेस्टोरेंट और मॉल पर कुछ प्रतिबंध लगाया है. भारतीय खुदरा संघ ने आज कहा कि इस तरह ‘येलो एलर्ट’ के तहत रातोंरात प्रतिबंध लगाने से कारोबार के लिए अनिश्चितता का माहौल बन गया है. सम-विषम पर आधारित प्रतिबंधों ने उपभोक्ताओं के बीच भ्रम को बढ़ाने का काम किया. संगठन का ये भी आरोप है कि भ्रम के कारण भीड़ बढ़ गई, जिससे ऐसे उपायों का मकसद ही असफल हो गया.


कोविड-19 संक्रमण के मामले बढ़ने पर दिल्ली में 'येलो' अलर्ट


दिल्ली सरकार ने मंगलवार को शहर में कोविड-19 संक्रमण के मामले बढ़ने पर ‘येलो’ अलर्ट जारी करते हुए ‘ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान’ (GRAP) के तहत कुछ पाबंदियों का एलान किया था. ‘येलो’ अलर्ट के तहत रात्रि कर्फ्यू लगाना, स्कूलों-कॉलेजों को बंद करना, गैर जरूरी सामान की दुकानों को सम-विषम आधार पर खोलना और मेट्रो ट्रेनों, सार्वजनिक परिवहन की बसों में यात्रियों के बैठने की क्षमता आधी करने जैसे उपाय आते हैं. आपको बता दें कि ‘येलो’ अलर्ट तब जारी किया जाता है जब कोविड संक्रमण दर लगातार दो दिनों तक 0.5 प्रतिशत से अधिक रहती है. देश की राजधानी दिल्ली में पिछले दो दिनों से संक्रमण दर 0.5 प्रतिशत से अधिक है. 


क्या West Bengal में फिर बंद होंगे स्कूल-कॉलेज? सीएम Mamata Banerjee ने दिए ये संकेत


झारखंड की Hemant Soren सरकार का बड़ा फैसला, एक लीटर पेट्रोल पर घटाये 25 रुपए