Delhi News: यूक्रेन से लौट रहे छात्रों के लिए रेलवे ने शुरू की यह खास सुविधा, अब घर पहुंचना होगा आसान
उत्तर रेलवे ने यूक्रेन से भारत लौटे छात्रों की मदद के लिए दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट टर्मिनल-3 पर एक विशेष रेल आरक्षण काउंटर बनाया है. यहां से वह सीधे अपने गृह राज्य का टिकट ले सकते हैं.
Delhi: यूक्रेन-रूस युद्ध के कारण बिगड़े हालातों की गंभीरता को देखते हुए वहां फंसे भारतीय छात्रों (Indian Students) को देश में वापस लाने के लिए भारत सरकार की ओर से ऑपरेशन गंगा (Operation Ganga) चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत अलग-अलग विमानों के जरिए छात्रों और भारतीय नागरिकों को वहां से वापस लाया जा रहा है. इसी बीच उत्तर रेलवे ने भारत लौटे छात्रों की मदद के लिए दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट टर्मिनल-3 पर एक विशेष रेल आरक्षण काउंटर (Railway Reservation Counter) बनाया है. एयरपोर्ट पर बने इस रेल आरक्षण काउंटर से अलग-अलग राज्यों की ओर से कन्फर्म रेलवे टिकट छात्रों को उपलब्ध कराई जा रही है.
रेलवे दे रही है गृह राज्य का टिकट
इसको लेकर उत्तर रेलवे की ओर से एबीपी न्यूज़ को यह जानकारी दी गई की यूक्रेन से सकुशल भारत लौटे सभी छात्रों को यह सुविधा दी जा रही है, एयरपोर्ट पर ही रेलवे रिजर्वेशन फैसिलिटी काउंटर शुरू किया है. जहां से छात्र एयरपोर्ट से ही इस काउंटर से टिकट ले सकते हैं, भारतीय रेलवे को लेकर खुद निगरानी रख रहा है इसी कड़ी में मंगलवार को इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर भारत लौटे छात्रों का हौसला और मनोबल बढ़ाने के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उनका स्वागत किया, साथ ही छात्रों से मुलाकात भी की, इस दौरान अपने बच्चों के सकुशल भारत लौटने पर उनके परिवारों ने भारत सरकार का शुक्रिया अदा भी किया.
भारत सरकार चला रही है मिशन गंगा
दरअसल यूक्रेन-रूस जैसे देशों में मेडिकल की पढ़ाई के लिए उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, राजस्थान जैसे राज्यों से छात्र जाते हैं, ऐसे में करीब 20,000 छात्र इन हालातों के बीच में यूक्रेन में फंसे हुए हैं जिसके बाद इन छात्रों को भारत सरकार वापस देश में लाने को लेकर मिशन गंगा चला रही है, और अब तक करीब 1500 छात्रों को विशेष हवाई विमानों के जरिए देश लाया जा चुका है, ऐसे में एयरपोर्ट पर इन छात्रों को अपने राज्यों तक पहुंचने में इधर-उधर न भटकना पड़े, इसके लिए उत्तर रेलवे ने दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट टर्मिनल-3 पर ही विशेष रेल आरक्षण काउंटर शुरू किया गया है, इस काउंटर से छात्रों को बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के कंफर्म टिकट उपलब्ध होगी.
यह भी पढ़ें: