Delhi Water Logging: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में बारिश होते ही सड़के पानी से लबालब हो जाती है. वहीं दिल्ली के 7 अंडरपास और फ्लाईओवर के नीचे तो जलभराव की समस्या कई सालों से बनी हुई है. तेज बारिश में अंडरपास या इन फ्लाईओवर के नीचे हुआ जलभराव कई लोगों की जिंदगी के लिए जानलेवा भी साबित हुआ है. लेकिन अब दिल्ली में जलभराव वाली 7 में से 5 जगहों पर ऐसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा.
दरअसल इस संबंध में पीडब्ल्यूडी ने पिछले साल ही एक विस्तृत योजना तैयार कर ली थी. उसी योजनो को अब अमलीजामा पहनाने का कार्य तेज गति से चल रहा है. बता दें दिल्ली की जलभराव वाली 7 मे से 5 जगहों पर जल निकासी का काम 20 जून तक पूरा होने की पूरी उम्मीद है. बाकी की 2 जगहों पर भी अगले साल तक काम पूरा हो जाएगा.
चार साल पहले जलभराव वाली 150 से ज्यादा जगहें थीं
वहीं पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि 4 साल पहले राजधानी में जलभराव वाली 150 से ज्यादा जगहें थी जो काफी जोखिम भरी भी थी. इन सभी स्थानों पर चरणबद्ध तरीके से जलभराव की समस्या को खत्म करने के लिए काम किया गया है. फिलहाल दिल्ली में सिर्फ 7 जगहें ही जलभराव के लिए क्रिटिकल हैं. इन स्थानों की समस्या को खत्म करने के लिए भी पिछले साल योजना तैयार कर ली गई थी. जिन पर तेज गति से कार्य किया जा रहा है. जिन सात जलभराव वाली जगहों पर काम किया जा रहा है उनमें मिंटो ब्रिज, पुल प्रह्लादपुर, जरीखा फ्लाईओवर के नीचे, लोनी रोड गोल चक्कर, जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन, कराला-कंझावला रोड, रिंग रोड पर डबल्यूएचओ के सामने की लोकेशन शामिल है.
किस लोकेशन पर क्या किया जा रहा है काम
बता दें कि दिल्ली के प्रह्लादपुर अंडरपास के नीचे जलभराव एक बड़ी समस्या है. यहां पहले बरसात के पानी की निकासी के लिए 450 हॉर्स पावर की क्षमता के पंप लगे थे लेकिन अब इन पुराने पंपों को हटा दिया गया है और इनके स्थान 600 हॉर्स पावर की क्षमता वाले पंप लगाए गए हैं. इतन ही नहीं यहां 7.5 लाख लीटर कैपेसिटी वाला अंडरग्राउंड टैंक भी बनाया जा रहा है ताकि पुल के नीचे जमा होने वाले वाली को मोटर पंप के जरिए अंडरग्राउंड टैंक में पहुंचाया जा सके. वहीं मिंट्रो ब्रिज के नीचे जलभराव की समस्या को खत्म करने के लिए यहां पाइपलाइन बिछाई जा रही है. इन पाइपलाइन को जवाहरलाल नेहरू मार्ग पर बने ड्रेन से जोड़ा जा रहा है. ताकि जलभराव होने पर सारा पानी ड्रेन में जा सके. वहीं जखीरा पुल के नीचे भी इस योजना के तहत काम किया जा रहा है.
दिल्ली की इन दो लोकेशन पर अगले साल तक पूरा होगा काम
गौरतलब है कि दिल्ली की 7 में से 5 जलभराव वाली लोकेशन पर इसी साल 20 जून तक काम पूरा हो जाएगा. जबकि द लोकेशन कराला-कंझावला रोड और जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन के पास अगले साल तक काम पूरा हो जाएगा.
ये भी पढ़ें
Delhi Liquor: दिल्ली में करीब 200 शराब की दुकानों के शटर डाउन, वित्तीय नुकसान की ये है बड़ी वजह