Delhi News: पिछले साल फरवरी में, जब राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) ने गुजरात (Gujrat) के केवड़िया (Kevadia) में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (Statue of Unity) का दौरा किया था तो वह एक आइडिया के साथ वापस आए थे. दरअसल यह केवड़िया में आरोग्य वन की तर्ज पर राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan)  के परिसर के भीतर एक औषधीय उद्यान (Medicinal Garden) विकसित करना था.


इसके बाद, राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan) में उसी महीने इस पर काम शुरू हो गया था. एक साल बाद, महामारी संबंधी बाधाओं के बावजूद, छह एकड़ के आरोग्य वनम का उद्घाटन राष्ट्रपति ने 1 मार्च को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में किया था.


आरोग्य वनम का क्या है उद्देश्य


वहीं राष्ट्रपति भवन के एक बयान में कहा गया है कि आयुर्वेदिक पौधों के महत्व और मानव अंगों पर उनके प्रभावों को प्रचारित करने के उद्देश्य से आरोग्य वनम की कल्पना और विकास किया गया है. इसका उद्देश्य जागरूकता फैलाना भी है ताकि राष्ट्रपति भवन में आने वाले मेहमान विभिन्न प्रकार के औषधीय पौधों के गुणों, उनकी सुगंध और उनके महत्व से अवगत हो सकें.



कैसा है आरोग्य वनम का स्ट्रक्चर


आरोग्य वनम का स्ट्रक्चर योग मुद्रा (Arqogya Manav)) में बैठे मनुष्य के आकार में बनी है. इसके साथ ही यहां फव्वारे, एक योग प्लेटफॉर्म, एक व्यू प्वाइंट, वाटर चैनल, एक कमल तालाब और एक ग्रीनहाउस भी हैं. आरोग्य मानव के सिर और पैरों की ओर मोर पंख के आकार में छह फूलों की क्यारियां हैं. लगभग 2 किमी के पैदल पथ को लाल और सफेद बलुआ पत्थर से बनाया गया है.


Delhi-NCR Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर में आज से बदलेगा मौसम, चलेंगी तेज हवाएं, जानें- मौसम का पूरा हाल


गुजरात के वन विभाग ने की पौधों के चयन में मदद


बता दें कि राष्ट्रपति भवन में बने आरोग्य वनम में पौधों की अवधारणा, चयन और खरीद के लिए केवड़िया में आरोग्य वन बनाने वाले गुजरात के वन विभाग की मदद ली गई थी. यहां अरंड, एलोवेरा, गिलोय, नीम, सहजन, तुलसी, हरसिंगार, अर्जुन, लेमनग्रास, अश्वगंधा और पीपल सहित 215 प्रकार के पौधे हैं.


आरोग्य वनम 6.16 एकड़ भूमि में फैला हुआ है


गौरतलब है कि राष्ट्रपति भवन में बनाया गया आरोग्य वनम 6.16 एकड़ भूमि में फैला हुआ है. इस लैंड का उपयोग पहले पार्किंग और विविध उद्देश्यों के लिए किया जाता था. इस क्षेत्र को लगभग 10 महीने के समय में हर्बल गार्डन के रूप में विकसित किया गया था. आरोग्य वनम में तीन अलग-अलग प्रकार के फव्वारे हैं, जिनकी संख्या 29 है. ऊंचाई पर स्थित यह नजारा आरोग्य मानव का पैनोरमिक दृश्य प्रस्तुत करता है. ये जगह अब जनता के लिए खुली है.


ये भी पढ़ें


Ashram Underpass: दिल्ली के सबसे व्यस्त रास्ते पर दो साल से चल रहा है मरम्मत का काम, हर समय ट्रैफिक जाम से परेशान हो रही जनता