Delhi MCD Mayor Election: दिल्ली मेयर का चुनाव लड़ने की घोषणा के एक दिन बाद यानी मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी ने अपने अपने मेयर पद के उम्मीदवार का नाम भी घोषित कर दिया. बीजेपी ने राष्ट्रीय महिला मोर्चा की अध्यक्ष रेखा गुप्ता को एमसीडी में मेयर पद के लिए उम्मीदवार घोषित किया है.


रेखा गुप्ता के राजनीतिक जीवन पर एक नजर


शालीमार बाग वॉर्ड से पार्षद चुनी गई रेखा गुप्ता अपने कॉलेज के दिनों से ही बीजेपी से जुड़ी हुई हैं. वह 1996 से 1997 के बीच दिल्ली विश्विद्यालय छात्र संघ (DUSU) की महासचिव भी रही हैं. वह बीजेरी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्य और दिल्ली बीजेपी की महासचिव भी रह चुकी हैं. उत्तरी दिल्ली का पीतमपुरा इलाका रेखा गुप्ता का गढ़ माना जाता है, वह 2007 से 2014 तक उत्तरी पीतमपुरा (वॉर्ड 54) से दो बार पार्षद रहीं.


वहीं डिप्टी मेयर पद के लिए बीजेपी ने राम नगर वार्ड से  पार्षद चुने गए कमल बगड़ी को नामित किया है. वहीं एसडीएमसी के पूर्व मेयर और द्वारका से पार्षद चुने गए  कमलजीत शेरावत, इसके अलावा सोमवार को बीजेपी में शामिल हुए मुंडका वार्ड से निर्दलीय उम्मीदवार गजेंद्र दराल और और झिलमिल वार्ड के पंकज लूथरा को बीजेपी ने  स्थाई समिति के सदस्यों के लिए उम्मीदवार घोषित किया है.


6 जनवरी को होगा मेयर पद का चुनाव


बता दें कि दिल्ली में मेयर पद के लिए चुनाव 6 जनवरी को होगा. बीजेपी के सदस्यों ने कहा कि बीजेपी के उम्मीदवार मंगलवार को नगर निगम में अपना नामांकन दाखिल करेंगे. वहीं बीजेपी ने सोमवार को कहा था कि वह एमसीडी में सभी पदों के लिए चुनाव लड़ेगी और अपनी प्रतिद्वंदी आम आदमी पार्टी को कड़ी टक्कर देगी. वहीं एमसीडी चुनावों में पूर्ण बहुमत हासिल करने वाली आप ने मेयर व अन्य पदों के लिए पहले ही अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.