Delhi News: दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार में जल मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड दिल्लीवासियों को सात दिन और 24 घंटे पानी देने के लक्ष्य की ओर तेजी से अग्रसर है. वहीं दिल्ली जल बोर्ड ने सोमवार को अपने सबसे ज्यादा जल उत्पादन के आंकड़े (95 करोड़ 60,00,000 गैलन प्रतिदिन) को छू लिया. एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी सामने आई.


10 करोड़ गैलन का आंकड़ा पार किया
दिल्ली सरकार की ओर से कहा गया कि चंद्रावल जल संशोधन प्लांट में नए फिल्टर लगाने की वजह से 10 करोड़ गैलन प्रतिदिन (एमजीडी) का आंकड़ा पार हो सका. वहीं
दिल्ली के जल मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड दिल्लीवासियों को चौबीस घंटे सात दिन पानी की आपूर्ति करने के लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रहा है.


किया अब तक का सबसे ज्यादा उत्पादन
जैन ने एक बयान में कहा, "आज दिल्ली जल बोर्ड ने 956 एमजीडी जल का उत्पादन किया जो अब तक का सबसे ज्यादा है. नए जल फिल्टर लगाने से चंद्रवाल जल संशोधन प्लांट ने सौ एमजीडी के आंकड़े से ज्यादा जल उत्पादन करने में सफलता हासिल की है. आमतौर पर दिल्ली में औसत जल उत्पादन 940-945 एमजीडी होता है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के जल उत्पादन में कई गुना इजाफा हुई है और इस प्रदर्शन से पता चलता है कि केजरीवाल सरकार दिल्लीवासियों को चौबीस घंटे पानी उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत है. 


ये भी पढ़ें


Delhi Weather: दिल्ली में सात सालों बाद फरवरी में दर्ज की गई सबसे साफ हवा, बारिश ने भी तोड़ा इस बार रिकॉर्ड


Delhi News: महंगाई वाला मार्च! सिलेंडर के दाम से लेकर बैंकिंग नियमों में भी बदलाव, आपकी जेब पर पड़ेगी सीधा असर