Satyendra Jain News: दिल्ली सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पर्वतन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार कर लिया था. सत्येंद्र जैन ईडी की कस्टडी में 9 जून तक रहेंगे. ऐसे में सत्येंद्र जैन के पास के सभी विभागों की जिम्मेदारी दिल्ली सरकार ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को दे दी है.


सत्येंद्र जैन के पास कौन-कौन से विभाग थे


गौरतलब है कि सत्येंद्र जैन के पास स्वास्थ्य, पावर, इंडस्ट्रीज, अर्बन डेवलपमेंट, इरिगेशन एंड फ्लड कंट्रोल और वाटर जैसे विभागों की जिम्मेदारी है. वहीं ईडी द्वारा उनकी गिरफ्तारी बाद अब इन सभी विभागों की अतिरिक्त जिम्मेदारी डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया उठाएंगे. सत्येंद्र जैन फिलहाल बिना पोर्टफोलियो के मंत्री बने रहेंगे. बता दें कि इस संदर्भ में सामान्य प्रशासनिक विभाग द्वारा अधिसूचना संबंधी आदेश भी जारी कर दिए गए हैं.


सिसोदिया अब 18 विभागों की जिम्मेदारी संभालेंगे


वहीं सत्येंद्र जैन के विभागों की अतिरिक्त जिम्मेदारी मिलने के बाद अब उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदाय के पास कुल 18 विभाग हो गए हैं. सिसोदिया शिक्षा, वित्त, योजना, भूमि एवं भवन, सतर्कता सहित सेवाएं, पर्यटन, कला संस्कृति एवं भाषा, श्रम, रोजगार, लोकनिर्माण विभाग आदि की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं.


किस मामले में सत्येंद्र जैन हुए हैं गिरफ्तार


बता दें कि चार करोड़ 81 लाख रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग के मामले सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी हुई है. आरोप है कि साल 2014-15 में जब सत्येंद्र जैन मंत्री पद पर थे तब उनके और उनके सहयोगियों के पास कलकत्ता की शेल कंपनियों से पैसे आए थे. इस मामले में ईडी ने केस दर्ज किया था और कई दफा पूछताछ की थी.सूत्रों के मुताबिक, इसी सिलसिले में जब सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) से सवाल किया गया तो मंत्री सही जवाब नहीं दे रहे थे. जानकारी छुपा रहे थे. इसी वजह से उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.


ये भी पढ़ें


Delhi News: 'आप' विधायकों से मिले दिल्ली के नए उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना, जानें- क्या हुई बात


Delhi Property News: घर खरीदने वालों के लिए बड़ा झटका, MCD ने संपत्ति शुल्क बढ़ाया, जानें अब क्या होंगे नए रेट