अमानतुल्लाह की गिरफ्तारी पर सौरभ भारद्वाज का दावा- हामिद से नहीं है AAP विधायक का रिश्ता, हमारी लोकप्रियता से बीजेपी हताश
AAP प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि गुजरात में हमारी बढ़ती लोकप्रियता से हताश बीजेपी ऐसे कदम उठा रही है.
![अमानतुल्लाह की गिरफ्तारी पर सौरभ भारद्वाज का दावा- हामिद से नहीं है AAP विधायक का रिश्ता, हमारी लोकप्रियता से बीजेपी हताश delhi news Saurabh Bhardwaj said BJP is disappointed with aam aadmi party popularity अमानतुल्लाह की गिरफ्तारी पर सौरभ भारद्वाज का दावा- हामिद से नहीं है AAP विधायक का रिश्ता, हमारी लोकप्रियता से बीजेपी हताश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/17/c45b9bf4cf29a13af265de46fdb063dc1663403611687369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Amanatullah Khan Case: आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुलाह खान (Amanatullah Khan) के घर पर एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) के छापे के बाद आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोला है. आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि गुजरात में हमारी बढ़ती लोकप्रियता से हताश बीजेपी ऐसे कदम उठा रही है.
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा झूठ के आधार पर AAP नेताओं पर कार्रवाई कर रही है. पहले सत्येंद्र जैन पर कार्रवाई की गई. वहां से कुछ नहीं मिला. किसी को भी उनका रिश्तेदार बना दिया गया. फिर मनीष सिसोदिया पर बिना किसी सबूत के कार्रवाई की गई. अब हमारे विधायक अमानतुल्लाह खान के यहां छापा मारा गया है.
एक रुपया भी गैरकानूनी नहीं
उन्होंने कहा कि अमानतुल्लाह के घरों पर छापे मारे गए. लेकिन उन्हें वहां कुछ नहीं मिला. उनके घर से एक रुपया भी गैरकानूनी नहीं मिला है. पुलिस ने हामिद अली खान और कौसर इमाम सिद्दीकी पर एफआईआर दर्ज की है. लेकिन अमानतुल्लाह खान का इनसे कोई संबध नहीं है. सौरभ ने कहा कि ये लोग पूरी दिल्ली में छापा मार रहे हैं ताकि कहीं से भी कुछ मिल जाए तो ये उसका कनेक्शन आप नेताओं से जोड़ दें.
वीडियो भी दिखाया
प्रेस कान्फ्रेस में सौरभ भारद्वाज ने छापे के दौरान रिकॉर्ड किया गया एक वीडियो भी दिखाया. उन्होंने कहा आप देख सकते हैं कि अमानतुल्लाह का परिवार पूरी तरह से जांच में सहयोग कर रहा था. जाते-जाते पुलिस ने उनका धन्यवाद भी किया. वीडियो में ही साफ है कि उन्हें वहां से कुछ नहीं मिला, लेकिन केंद्र सरकार शोर मचा रही है कि अमानतुल्लाह के घर से ये मिला, वो मिला.
उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले मनीष सिसोदिया के यहां भी छापा मारा गया. उनके गांव में भी छापा मारा गया, लेकिन इन्हें कुछ नहीं मिला. ये इनकी सिर्फ और सिर्फ हताशा है. एजेंसियां सिर्फ बीजेपी की बैटिंग कर रही हैं. ईडी और सीबीआई इतनी हताश हो चुकी है कि ये हर जगह छापेमारी कर रहे हैं, ताकि कुछ मिल जाए.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)