Delhi-NCR News: दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों में बढ़ रहे कोरोना के मामले, अब प्रशासन उठा रहे ये कदम
दिल्ली-एनसीआर के स्कूल संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सभी जरूरी उपाय कर रहे हैं. पिछले दिनों यहां के स्कूलों में कोरोना के मामलों में इजाफा हुआ है.
![Delhi-NCR News: दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों में बढ़ रहे कोरोना के मामले, अब प्रशासन उठा रहे ये कदम Delhi News School administration is taking precaution after increasing corona case in Delhi-NCR schools Delhi-NCR News: दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों में बढ़ रहे कोरोना के मामले, अब प्रशासन उठा रहे ये कदम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/14/161e0073fcff558126194a110c4b9d8b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi-NCR News: दिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामलों में इजाफा देखने को मिला है. वहीं यहां के स्कूलों में भी कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है. इसी के चलते अब कई स्कूल कोरोना से बचाव को लेकर कई तरह के एहतियाती कदम उठा रहे हैं.
किए जा रहे ये उपाय
दिल्ली-एनसीआर के स्कूल संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सभी जरूरी उपाय कर रहे हैं. स्कूलों द्वारा किए जा रहे अन्य उपायों में किसी क्लास में संक्रमण का मामला सामने आने के बाद उसे बंद करने और माता-पिता को अपने बच्चों को बिना मास्क के स्कूल नहीं भेजने की सलाह देना शामिल है. रोहिणी के एक स्कूल की प्रमुख शुभी सोनी के मुताबिक कोरोना वायरस कभी नहीं जाएगा लेकिन इससे पैदा हुईं चिंताएं धीरे-धीरे कम होती चली जाएंगी.
'स्थिति खराब होने का न करें इंतजार'
उन्होंने कहा, ''आने वाले सालों में यह एक इन्फ्लूएंजा और मौसमी फ्लू बनकर रह जाएगा. सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने को वैकल्पिक बनाने का सरकार का निर्णय कोविड मामलों में मौजूदा वृद्धि का एक कारण है.'' सोनी ने कहा, ''हमें स्थिति के खराब होने का इंतजार नहीं करना चाहिए और हालात को नियंत्रित करने के लिए बिना किसी देरी के सख्त प्रोटोकॉल लागू किए जाने चाहिए.''
'स्कूलों को बंद करना नहीं है हल'
उन्होंने कहा, ''स्कूलों को बंद करना, किसी भी तरह से समाधान नहीं है क्योंकि छात्र पढाई में पीछे हो गए हैं और इससे उनके सामाजिक और भावनात्मक विकास पर भारी प्रभाव पड़ा है.'' रोहिणी में स्थित एक और स्कूल की प्रिंसिपल अंशु मित्तल ने कहा कि वे कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए सभी आवश्यक उपाय कर रहे हैं, जिनमें क्लास को निरंतर सैनिटाइज करना, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना और गतिविधियों के लिए खुले स्थानों का उपयोग करना शामिल है.
दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना केस
उन्होंने कहा, ''छात्रों और कर्मचारियों के अच्छे स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने के लिए कड़ी निगरानी बनाए रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. एक काउंसलर की अध्यक्षता में कर्मचारियों का एक समूह स्टाफ माता-पिता की चिंताओं को दूर करने और बच्चों की मानसिक, भावनात्मक और शारीरिक देखभाल के लिए हमेशा उपलब्ध रहता है.'' दिल्ली में बीते कुछ दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी गई है. राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को संक्रमण के मामलों में लगभग 26 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई थी. इस दौरान संक्रमण की दर 5.33 प्रतिशत रही.
ये भी पढ़ें
Jahangirpuri Violence: अब तक 20 गिरफ्तार, 2 नाबालिग भी शामिल, 3 तमंचे और 5 तलवार बरामद
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)