SDMC Broke all Records: राजधानी दिल्ली में चल रही तीनों निगमों के एकीकरण की प्रक्रिया के बीच दक्षिण दिल्ली नगर निगम ने 1070 करोड़ रुपए का संपत्ति कर इकट्ठा की है, यह एक ऐतिहासिक आंकड़ा है और अब तक का सबसे ज्यादा संपत्ति कर दक्षिण दिल्ली नगर निगम की ओर से इकट्ठा किया गया है. एसडीएमसी के आकलन एवं संग्रह विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक लगभग 4.60 लाख संपत्तियों से कुल 1070 करोड रुपए का संपत्ति कर इस वर्ष अब तक इकट्ठा किया गया है.


वित्त वर्ष 2021-22 में अर्जित की 1070 करोड़ की संपत्ति
विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक करदाताओं को लगातार टेक्स पे करने के लिए जागरूक किया गया, और टैक्स पेमेंट की अंतिम तारीख के बारे में भी उन्हें बार-बार बताया गया, साथ ही जल्दी भुगतान पर कई तरीके की छूट भी निगम की ओर से करदाताओं को दी गई, जिसके परिणाम स्वरूप करदाताओं ने अपना संपत्ति कर समय रहते भुगतान किया. जिसके बाद लगभग 4.60 लाख संपत्तियों ने 31 मार्च 2022 तक 1070 करोड़ रुपए के संपत्ति कर का भुगतान किया. इसके साथ ही एसडीएमसी में ट्रांसफर ड्यूटी के रूप में 917 करोड रुपए भी जुटाए जो कि अब तक सबसे ज्यादा है. और इसे मिलाकर एसडीएमसी ने पहली बार कुल 2000 करोड रुपए अर्जित किए हैं जिसमें संपत्ति कर और ट्रांसफर ड्यूटी शामिल है.


इससे पहले वित्तीय वर्ष 2018-19 में निगम ने ट्रांसफर ड्यूटी के रूप में 637.99 करोड रुपए, वित्तीय वर्ष 2019-20 में 751.57 करोड़ और वित्तीय वर्ष 2020-21 में कुल 563.65 करोड रुपए अर्जित किए थे, एसडीएमसी कमिश्नर ज्ञानेश भारती ने बताया है कि यह विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ करदाताओं के साथ लगातार मासिक राजस्व समीक्षा बैठकों के कारण ही संभव हो पाया है, क्योंकि उन्होंने विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों को संग्रह के लक्ष्य को बढ़ाने को लेकर दिशा निर्देश दिए थे. इसके साथ ही उन्होंने बताया की करदाताओं की सहूलियत के लिए एसडीएमसी ने मार्च 2022 के अंतिम शनिवार और रविवार को भी सभी कार्यालय और दफ्तर खोले थे, जहां पर करदाता अपना संपत्ति कर जमा कर सकते है.


यह भी पढ़ें:


उत्तर रेलवे ने कबाड़ बेचकर अर्जित किया करोड़ों का राजस्व, 1 लाख मीट्रिक टन से ज्यादा स्क्रैप का किया निपटारा


Delhi-NCR News: नोएडा में अब रेसिंग बाइक की होगी No Entry! जानिए क्या है वजह