Delhi News: स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 को लेकर दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (SDMC) की ओर से साफसफाई के लिए एक अनूठा प्रयास किया जा रहा है. इस अभियान के तहत एसडीएमसी लोगों को गीले और सूखे कूड़े को अलग करने को लेकर जागरूक बनाया जा रहा है. इसी कड़ी में दक्षिण दिल्ली के लोधी रोड, वार्ड नंबर 58 स्थित हरिजन कैंप में एक डेवलपमेंट प्रोग्राम का उद्घाटन किया गया.


अभिभावकों किया जागरूक
लोधी रोड स्थित हरिजन कैंप में बच्चों ने, अपने-अपने अभिभावकों को गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग करने और सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने को लेकर जानकारी दी. बच्चों ने अपने अभिभावकों को बताया कि, कैसे सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल से पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है? इस जागरूकता प्रोग्राम के दौरान बच्चों ने अपने अभिभावकों को सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने को लेकर शपथ भी दिलाई. बच्चों ने अपने हाथों से पेंटिंग बनाकर,  सभी को स्वच्छता को लेकर संदेश दिया.


एसडीएमसी ने पेश किया आदर्श उदाहरण
दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की ओर से हरिजन कैंप जहां पर एक जगह कूड़ा फेंका जाता था, उस जगह को साफ करा कर दीवारों पर स्वच्छता संबंधित सुंदर पेंटिंग बनवाई गई है. स्वच्छता के प्रतिक जागरूक बनाने के लिए लोधी रोड पर एक चित्रकला (Painting) प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. इस आयोजन में 35 स्थानीय बच्चों ने भाग लिया, जहां पर बच्चों ने खुबसूरत पेंटिंग बनाकर अभिभावकों को स्वच्छता का संदेश दिया. बाद में बच्चों ने यहां भी अभिभावकों स्वच्छता को लेकर शपथ दिलाई.


यह भी पढ़ें: 


PUC Certificate Mandatory : अगर आपके पास नहीं है पीयूसी प्रमाणपत्र तो हो जाएं सावधान ! दिल्ली के पंपों पर लागू होने जा रहा है ये नियम


Delhi News: SDMC ग्रेड-4 के तीन हजार छात्रों को देगी साइकिल, भारत दर्शन पार्क में लगेंगी 17 स्मारकों की Replica