Delhi News: लोधी रोड शमशान घाट की दीवारों पर बनायी गयीं आकर्षक पेंटिंग, जानें- क्या संदेश दिया गया
में दिल्ली के लोधी रोड शमशान घाट की दीवारों पर बेहद सुंदर सुंदर पेंटिंग बनाई गई है, इन पेंटिंग के जरिए दीवारों पर जीवन और मृत्यु के सार्वभौमिक सत्य के संदेश दर्शाए गए हैं.
Delhi: दक्षिण दिल्ली नगर निगम स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत कई अभियान चला रही है, इसी कड़ी में दिल्ली के लोधी रोड शमशान घाट की दीवारों पर बेहद सुंदर सुंदर पेंटिंग बनाई गई है, इन पेंटिंग के जरिए दीवारों पर जीवन और मृत्यु के सार्वभौमिक सत्य के संदेश दर्शाए गए हैं.
निगम की ओर से दिल्ली में जगह-जगह सौंदर्यीकरण और साफ-सफाई को लेकर अभियान चलाया जा रहा है, इसी कड़ी में दक्षिण दिल्ली नगर निगम भवन, घरों की ढलाव वाली दीवारों, चौराहों, सार्वजनिक शौचालय, मेट्रो पिलर आदि बेहद सुंदर और आकर्षक वॉल पेंटिंग करवा रही है.
शमशान घाट के दीवार पर बनवाई आकर्षक पेंटिंग
ऐसे ही प्रयासों को आगे बढ़ाते हुए दक्षिण दिल्ली नगर निगम ने लोधी रोड शमशान घाट की दीवारों पर ही सुंदर पेंटिंग बनवाई है, जिसे दिल्ली स्ट्रीट आर्ट के सहयोग से बनाया गया है इन पेंटिंग के जरिए दीवारों पर संस्कृत श्लोक भी लिखे गए हैं, जो कि सत्य और शांति का संदेश दे रहे हैं. वहीं निगम का कहना है कि दीवारों पर सुंदर पेंटिंग के जरिए इन्हें पोस्टर मुक्त बनाने की दिशा में भी काम किया जा रहा है, क्योंकि अक्सर दीवारों पर कई विज्ञापनों के पोस्टर देखने को मिलते हैं, चाहे शौचालय हो या फिर निजी या सार्वजनिक भवनों की दीवारें ऐसे में निगम इन जगहों को पोस्टर मुक्त कर सुंदर-सुंदर वॉल पेंटिंग करवा रहा है, हर एक पेंटिंग पर कई अलग-अलग संदेश लिखे गए हैं, जिससे लोग प्रोत्साहित होंगे स्वच्छता को लेकर भी संदेश लिखे गए हैं जिससे लोगों में अच्छी आदतें आएंगी और वह दक्षिण दिल्ली नगर निगम के स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में अपना सहयोग देंगे.
कूड़े के निपटारे के लिए चलाया जा रहा जागरूकता अभियान
इसके साथ ही दक्षिण दिल्ली नगर निगम कूड़े के निपटारे को लेकर भी जागरूकता अभियान चला रही है, जिसमें सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाया गया है, तो वहीं गीले कूड़े की कंपोस्टिंग के लिए भी कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, लोगों को गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग फेंकने को लेकर जागरूक बनाया जा रहा है.
जिसमें दक्षिणी जोन की 24 आरडब्लए द्वारा उनकी कॉलोनी में इसे सफल बनाने का प्रयास किया गया है, मध्य जोन लाजपत नगर में भी स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया है, सभी लोगों को गीला सूखा कूड़ा अलग अलग करने के लिए जागरूक किया है, नजफगढ़ जोन की महिपालपुर मार्केट में भी सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन के लिए दुकानदारों को जागरूक किया है, जिसके बाद हर कोई निगम के इन प्रयासों से प्रोत्साहित होकर उनके साथ आ रहा है.
यह भी पढ़ें:
Delhi News: जल्द ही ऑडिट रिपोर्ट पेश करेगी साउथ MCD, 'आप' ने लगाया था ब्यौरा नहीं देने का आरोप