Independence Day 2023: स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों में दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड पर है और लगातार प्रमुख स्थलों और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जांच में जुटी हुई है. कई जगहों पर सुरक्षा के लिहाज से जांच कड़ी कर दी गयी है, जिससे किसी भी प्रकार की आतंकी साजिश रचने वाले आतंकियों के मनसूबों को नाकामयाब किया जा सके. इसी कड़ी में दिल्ली ही नहीं बल्कि देश भर में प्रसिद्ध दक्षिणी दिल्ली के सरोजनी नगर मार्केट में भी पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्थाओं को बढ़ा दिया है. हर एंट्री और एग्जिट गेट पर नजर रखी जा रही है, साथ ही संदिग्धों से पूछताछ और उनकी जांच भी की जा रही है.


सालों पहले हुआ था मार्केट में ब्लास्ट


दरअसल, सरोजनी नगर मार्केट कपड़ों की रिटेल शॉपिंग का एक बहुत बड़ा हब है. यहां दिल्ली ही नहीं बल्कि दिल्ली से बाहर से आने वाले लोग भी खास तौर पर खरीदारी के लिए पहुंचते हैं. जिस कारण यहां हमेशा ही खरीदारों की भीड़ लगी रहती है. यही कारण है कि सालों पहले सरोजनी नगर मार्केट को आतंकियों ने अपना निशाना बनाया था. जिसकी यादें आज भी लोगों के जहन में ताजी हैं. बीते साल भी यहां पर आतंकी हमले की धमकी मिली थी. मार्केट की भीड़-भाड़ और संवेदनशील जगह होने के कारण दिल्ली पुलिस भी यहां की सुरक्षा को लेकर काफी सतर्क है और 15 अगस्त को लेकर यहां की सुरक्षा व्यवस्थाओं को काफी कड़ी कर दी गयी है.


पुलिस-प्रशासन के साथ सिक्योरिटी गार्ड्स भी तैनात


एबीपी लाइव की टीम से बातचीत में, सरोजनी नगर मिनी मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट अशोक रंधावा ने बताया कि 15 अगस्त और G-20 को लेकर दिल्ली पुलिस ने मार्केट की सुरक्षा बढ़ा दी है. दिल्ली पुलिस के अलवाल BSF के जवान भी मार्केट में तैनात हैं और चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी जा रही है. वहीं दुकानदारों की तरफ से भी 10 सिक्योरिटी गार्ड्स को मार्केट में लगाया गया है.


दुकानदारों से मीटिंग में पुलिस ने की सतर्क रहने की अपील


उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस ने दुकानदारों के साथ एक मीटिंग भी की थी, जिसमें दुकानदारों से कहा गया कि वे किसी भी ग्राहक का सामान दुकान पर न रखें और न ही किसी लावारिस वस्तुओं को छुएं. पुलिस ने सभी दुकानदारों से सतर्क रहने की अपील की है. उन्होंने कहा कि वे सभी पुलिस की सहायता कर रहे हैं, हालांकि, बार-बार पुलिस टीम के मार्केट में आने से भगदड़ जैसे हालात उत्पन्न हो रहे हैं, लेकिन सुरक्षा भी जरूरी है. इस दौरान उन्होंने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था तो चाक-चौबंद कर दी गयी है, लेकिन पुलिस के द्वारा जो एनाउंसमेंट किया जाता था, वो काफी दिनों से बंद है. उसे भी शुरू करना चाहिए.


ये भी पढ़ें


Delhi Ordinance Bill: दिल्ली अध्यादेश पर AAP को आई भगत सिंह की याद, कहा- ‘काले अंग्रेज गोरे अंग्रेजों की जगह...'