Delhi News: मंडी हाउस स्थित ललित कला एकेडमी ( Lalit Kala Academy) के रविंद्र भवन में 7th डाइमेंशन के तहत 14- 20 नवंबर तक एक 7 दिवसीय प्रदर्शनी (Exhibition) का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न कलाकारों द्वारा तैयार की गई अद्भुत कलाकृतियों सहित कई प्रदर्शनियों को रखा गया है. इस प्रदर्शनी में धार्मिक स्थल, राष्ट्रीयता, मानवीय कल्पना, सामाजिक रूपरेखा को ध्यान में रखते हुए विभिन्न चित्रकारी को दर्शाया गया है.


प्रदर्शनी में देशभक्ति का अद्भुत रंग




रविंद्र भवन के दूसरे तल पर लगी अदभुत प्रदर्शनी जिसमें राष्ट्रीयता, देशभक्ति, भारतीय सैनिकों के शहादत सहित कई विषयों का उल्लेख किया गया है. कलाकार स्वाति गोयल ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान बताया कि यहां लगी प्रदर्शनीयों का प्रमुख आधार रंगों के विभिन्न महत्व को बताना है और समाज में उनके प्रभाव को स्पष्ट करना है. स्वाति बोलीं कि इन रंगों के भी अपने आप में कई मायने हैं जो अनेक चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों को बयां करते हैं. शहीद हुए सैनिकों की तैयार की गई तस्वीरें और कैप्टन विक्रम बत्रा की तस्वीर वहां आए लोगों को काफी प्रभावित कर रही है, जिसको देखने वहां आए स्कूली बच्चे भी काफी रोमांचित हो उठे. राष्ट्र चिंतन से जुड़ी प्रमुख चित्रकारी को भी लोगों के सामने रखा जा रहा है जिसके माध्यम से देश की विरासत को समझने में लोगों को मदद मिल सके.


प्रदर्शनी में विभिन्न धार्मिक स्थलों की रूपरेखा
वहीं प्रथम तल पर भारत के विभिन्न धार्मिक स्थलों की मूर्ति को भी रखा गया है जो अपने आप में काफी आकर्षित है. इन मूर्तियों को  देखकर लोग काफी प्रभावित हो रहे हैं. इसमें देश के प्रमुख धार्मिक स्थल जैसे वाराणसी के घाट, हरिद्वार घाट एवं सनातन संस्कृति के आराध्य देवी-देवताओं की मूर्ति को रखा गया है.


प्रथम तल पर लगे चित्रकारी ने मानवीय कल्पना को दर्शाया
 प्रथम तल पर लगी अपनी प्रदर्शनी को लेकर लोगों को वर्तमान मानवीय कल्पना के बारे में बता रहीं कलाकार नवप्रीत कौर ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि वर्तमान स्थिति में मनुष्य क्या कुछ सोचता है, उसी बात को इस पेंटिंग में दर्शाया गया है, उनके हाव-भाव सहित विचारों को इस पेंटिंग में रखने का प्रयास किया गया है. पिछले 30 सालों से पेंटिंग क्षेत्र में कार्य कर रहीं नवप्रीत कौर ने कहा कि ड्रीम सीरीज यानी सपनों की दुनिया के आधार पर एक थीम तैयार की गई है. इस प्रदर्शनी के बारे में बताते हुए नवप्रीत कौर ने यह भी कहा कि हम जो सोचते हैं विचार करते हैं और जैसा समाज में अपना कार्य करते हैं उसी का जिक्र इस पेंटिंग में किया गया है. पेंटिंग में दर्शाए गए सभी पात्रों के चेहरे पर वही हाव-भाव रखने का प्रयास किया गया है.


सात दिन तक लगेगी प्रदर्शनी
सात दिवसीय प्रदर्शनी से लोग काफी उत्साहित हैं. इन प्रदर्शनों को देखने के लिए लोग उमड़ भी रहे हैं. एग्जिबिशन रूम में मौजूद कलाकारों से उसके बारे में विस्तृत जानकारी ले रहे हैं. सात दिवसीय इस प्रदर्शनी का प्रमुख उद्देश्य लोगों के साथ सीधे जुड़ना है. आने वाले 20 नवंबर को इसका समापन किया जाएगा.