Delhi News: दिल्ली (Delhi) के जामा मस्जिद (Jama Masjid) इलाके से शुक्रवार को सात लोगों को हिरासत में लिया गया और पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक हिरासत में लिए गए लोग मुंबई (Mumbai) या पूर्वी उत्तर प्रदेश (East Uttar Pradesh) के रहने वाले हैं.
सात लोगों को हिरासत में लिया गया
पुलिस अधिकारी ने कहा, “एक संगठन से जुड़े सात लोगों को हिरासत (Custody) में लिया गया है. वे मुंबई (Mumbai) और पूर्वी उत्तर प्रदेश (East Uttar Pradesh) के रहने वाले हैं. संदिग्ध लग रहे लोग पुलिस हिरासत (Police Custody) में हैं और विशेष प्रकोष्ठ के साथ दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की विशेष शाखा के अधिकारी उनसे एक साथ पूछताछ कर रहे हैं.”
जुमे की नमाज के लिए किए गए थे सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम
दिल्ली के पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना (Rakesh Asthana) ने जामा मस्जिद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए शुक्रवार सुबह मध्य जिले का दौरा किया. पुलिस के मुताबिक जुमे की नमाज (Friday Prayers) से पहले दिल्ली में मस्जिदों (Mosques) के बाहर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए थे.
वहीं दूसरी और 17 जून को जामा मस्जिद पर जाने का ऐलान करने वाले डासना देवी मंदिर के विवादास्पद पुरोहित यति नरसिंहानंद को रवाना होने से पहले ही शुक्रवार को उनके घर में नजरबंद कर दिया गया. उप जिलाधिकारी सदर विनय कुमार सिंह ने यहां बताया कि नरसिंहानंद को नजरबंद करने का कदम जिले में कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के उद्देश्य से उठाया गया है. उन्होंने बताया कि नरसिंहानंद आज मध्यरात्रि तक नजरबंद रहेंगे ताकि वह दिल्ली न जा सकें.
ये भी पढ़ें:-
Agnipath Protest: बुलंदशहर में जमकर हुआ विरोध प्रदर्शन, पुलिस फोर्स और PAC जवानों ने संभाला मोर्चा