Delhi: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर सरकार की नई आबकारी नीति के खिलाफ 'चक्का जाम' के बहाने शहर की सड़कों पर 'गुंडागर्दी' करने का आरोप लगाया. सिसोदिया ने आरोप लगाया कि बीजेपी के शराब माफियाओं से संबंध हैं. उन्होंने एक बयान में कहा कि बीजेपी के दिल्ली के शराब माफिया के साथ 'पुराने संबंध' हैं और वे अपनी जेब भरने के लिए लोगों के 3,500 करोड़ रुपये 'लूट' रहे हैं.


बीजेपी को माफ नही करेगी जनता
उन्होंने कहा, 'बीजेपी दिल्ली की सड़कों पर गुंडागर्दी कर रही है, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचा रही है क्योंकि उनकी चोरी के स्रोत को बंद कर दिया गया है. जनता उन्हें माफ नहीं करेगी.' उन्होंने कहा कि दिल्ली में शराब की दुकानों की संख्या नहीं बढ़ी है. उन्होंने कहा कि 2015 में, 850 शराब की दुकानें थीं और नई आबकारी नीति के तहत अब तक केवल 501दुकानें ही खुली हैं.


कल हुआ था प्रदर्शन
आपको बता दे कि राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण और नए वेरिएंट ओमिक्रोन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं संभावित तीसरी लहर के खतरे के बीच बीजेपी कल दिल्ली के अलग-अलगा इलकों में केजरीवाल की शराब नीति के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही थी. भाजपा के प्रदर्शन के चलते राजधानी के कई इलाकों में भारी जाम लग गया था. इससे लोगों को काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ा था. भगवा पार्टी के 'चक्का जाम' विरोध के कारण अक्षरधाम मंदिर, लिंक रोड़,  बदरपुर बॉर्डर, लोनी बॉर्डर और लक्ष्मी नगर सहित राष्ट्रीय राजधानी में विभिन्न स्थानों पर टैफिक जाम था.


यह भी पढ़ें-


IT Raid: अखिलेश यादव के एक और करीबी पर इनकम टैक्स का छापा, 40 ठिकानों पर चल रही है छापेमारी


Corona: दिल्ली के अस्पताल में 23 रेजिडेंट डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव, तेजी से बढ़ते मामलों को लेकर आज DDMA की अहम बैठक