(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Dengue News: दिल्ली में पिछले एक सप्ताह में डेंगू के 6 नए मामले आए सामने, जानिए 12 मार्च तक के क्या हैं आंकड़े
Delhi Dengue News: दिल्ली में पिछले एक सप्ताह में डेंगू के छह नये मामले सामने आये हैं. सोमवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार इस साल 12 मार्च तक डेंगू के कुल 48 मामले दर्ज किए गए हैं.
Delhi Dengue News: राष्ट्रीय राजधानी में पिछले एक सप्ताह में डेंगू के छह नये मामले सामने आये हैं. इस साल 5 मार्च तक शहर में डेंगू के 42 मामले दर्ज किए गए थे. सोमवार को जारी वेक्टर जनित बीमारियों पर नागरिक रिपोर्ट के अनुसार इस साल 12 मार्च तक डेंगू के कुल 48 मामले दर्ज किए गए हैं.
जुलाई और नवंबर के बीच अधिक रिपोर्ट होते हैं मामले
रिपोर्ट के अनुसार 1 जनवरी से 12 मार्च की अवधि के लिए पिछले साल पांच मामले, 2020 में छह मामले, 2019 में तीन, जबकि 2018 में नौ मामले और 2017 में आठ मामले दर्ज किए गए थे. वेक्टर जनित रोगों के मामले आमतौर पर जुलाई और नवंबर के बीच रिपोर्ट किए जाते हैं लेकिन यह अवधि दिसंबर के मध्य तक बढ़ सकती है.
Kisan Morcha Meeting: दिल्ली में संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक, इन सात मुद्दों पर हो रही चर्चा
जब डेंगू से हुई थी 23 मौतें
पिछले साल 9,613 डेंगू के मामले, राजधानी में 2015 के बाद से एक साल में सबसे अधिक ऐसे मामले दर्ज किए गए जिसमें 23 मौतें हुईं. रिपोर्ट के अनुसार, 2021 से पहले के वर्षों में डेंगू के कुल मामले 4431 (2016), 4726 (2017), 2798 (2018), 2036 (2019) और 1072 (2020) दर्ज किए गए थे.
2015 में रिपोर्ट किए गए डेंगू के मामलों की संख्या अक्टूबर में ही 10,600 को पार कर गई है जो 1996 के बाद से राष्ट्रीय राजधानी में वेक्टर जनित बीमारी का सबसे खराब प्रकोप था. राष्ट्रीय राजधानी में 2021 में डेंगू से मरने वालों की संख्या 2016 के बाद से सबसे अधिक थी. जब आधिकारिक तौर पर मरने वालों की संख्या 10 थी. दिल्ली में 2019 में डेंगू से दो, 2018 में चार और 2017 और 2016 में 10-10 मौतें दर्ज की गई थीं.
ये भी पढ़ें-
Delhi News: ट्रेन में लावारिस बैग मिलने से यात्रियों में मचा हड़कंप, ये सामान हुआ बरामद