दिल्ली के स्कूलों में दहशत का माहौल, फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस महकमे में हड़कंप
Delhi Schools Bomb Threat: दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है. इस कड़ी में शनिवार को दिल्ली के छह स्कूलों को फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है.
Delhi Schools Bomb Threat: दिल्ली के कम से कम छह स्कूलों को शनिवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली. इस सप्ताह राष्ट्रीय राजधानी के स्कूलों को धमकी भरे ई-मेल भेजे जाने की यह तीसरी घटना है. दिल्ली दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि हमें सुबह छह बजकर नौ मिनट पर दिल्ली पब्लिक स्कूल आरके पुरम में बम की धमकी मिलने के बारे में फोन आया.
अधिकारी ने बताया कि दमकल विभाग, स्थानीय पुलिस, डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ता स्कूल पहुंचा. जिसके बाद तलाश अभियान शुरू की गई. उन्होंने बताया कि वसंत कुंज स्थित रयान इंटरनेशनल स्कूल और साकेत स्थित ज्ञान भारती स्कूल सहित पांच अन्य स्कूलों को भी उसी प्रेषक से यही ईमेल प्राप्त हुआ. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि किसी भी स्कूल में तलाशी और निरीक्षण के बाद कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला.
करीब 30 स्कूलों को शुक्रवार को बम से उड़ाने की धमकियां ईमेल के जरिए मिलीं थीं जिसके बाद कई एजेंसियों ने स्कूल परिसरों की तलाशी ली. इससे पहले सोमवार को कम से कम 44 स्कूलों को इसी तरह की धमकी दी गई थी. तलाश के दौरान कुछ भी संदिग्ध न मिलने पर पुलिस ने इन धमकियों को अफवाह बताया था.
बम से उड़ाने की धमकी एक स्कूली बच्चे की शरारत!
उधर, शनिवार को धमकी भरे ईमेल के एक पुराने मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे को ट्रेस किया. जिसने एक स्कूल को धमकी भरे ईमेल भेजे थे. हालांकि बच्चे की काउंसलिंग की गई और उसके माता-पिता को बच्चे पर नजर रखने की नसीहत देकर छोड़ दिया गया. ये पहला मौका नहीं जब स्कूलों को धमकी मिली हो. इससे पहले भी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है.
ये भी पढ़ें: अपने ही स्कूल को भेजी थी बम से उड़ाने की धमकी, IP एड्रेस ट्रैक कर बच्चे तक पहुंची पुलिस