SDCM Announcement: अप्रैल में होने वाले दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) चुनावों को लेकर राजधानी दिल्ली (Delhi) में गतिविधियां तेज हो गई हैं. चुनावों से पहले निगम की ओर से नाराज कर्मचारियों को मनाने के लिए पूरी कवायद की जा रही है. उत्तरी दिल्ली नगर निगम के बाद अब दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने भी अपने अस्थायी कर्मचारियों को पक्का करने का प्रस्ताव पास कर दिया है, स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में दक्षिण दिल्ली नगर निगम में 31 मार्च 2009 तक के सभी कर्मचारियों को पक्का किए जाने का फैसला किया गया है.


इस तारीख के बाद के सभी ऐसे कर्मचारी होंगे पक्के


एसडीएमसी स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन रिटायर्ड कर्नल बीके ओबेरॉय ने एबीपी न्यूज़ को बताया की 1998 से 31 मार्च 2009 तक की नियुक्ति वाले सभी कर्मचारियों को पक्का किया जा रहा है, जिसमें दैनिक वेतन भोगी सफाइकर्मी, चौकीदार, माली , बेलदार आदि शामिल हैं. उन्होंने बताया कि कर्मचारियों को पक्का किए जाने का प्रस्ताव बैठक में पास कर दिया गया है, जिसके बाद एसडीएमसी (SDMC) के हाउस में इस प्रस्ताव पर मोहर लगा दी जाएगी और फिर कर्मचारियों को पक्का किए जाने की प्रक्रिया 2 से 3 महीने में पूरी कर ली जाएगी.


उन्होंने यह भी बताया कि कोरोना महामारी के दौरान इन कर्मचारियों ने अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों की सेवा की, इन्होंने उसी दौरान फ्रंट लाइन पर काम किया. ऐसे में इन कर्मचारियों को दक्षिणी दिल्ली नगर निगम पक्का करने जा रही है. दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने 5 विभागों में स्वच्छता, शिक्षा, उद्यान, स्वास्थ्य और अभियांत्रिक विभाग में कार्यरत 1998 से 31 मार्च 2009 तक के सभी दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित किया जा रहा है.


Delhi News: MCD चुनाव से पहले नेताओं का दल बदल है जारी, अब हाथ और हाथी ने थाम लिया झाड़ू का साथ


तीनों निगमों में कार्यरत 16346 कर्मचारियों को फायदा


इन कर्मचारियों को पक्का किए जाने की घोषणा के बाद ना सिर्फ कर्मचारियों को इसका फायदा मिलेगा बल्कि आने वाले निगम चुनावों में भी बीजेपी को भी इसका लाभ मिल सकता है, जिसे देखते हुए कर्मचारियों को पक्का किए जाने की घोषणा तीनों निगम ने की गई है. इससे पहले बीजेपी में तीनों निगम में कार्यरत 16346 सफाई कर्मचारियों को भी पक्का किए जाने की घोषणा करते हुए कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी, जिसके बाद अब इन अस्थायी दैनिक वेतन भोगी स्वच्छता सैनिक, चौकीदार, माली और बेलदारों को नियमित करने का फैसला किया गया है.


Delhi Municipal Corporation Elections: दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए आप ने कसी कमर, आज से बूथ स्तर पर बैठकों का दौर शुरु