Delhi Corona News: दिल्ली में कोरोना से संक्रमित होने के बाद होम आइसोलेसेशन में रहने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है. होम आइसोलेशन के जरिए अस्पतालों पर भार नहीं पड़ रहा है. घर पर रहकर कोरोना का इलाज करानेवाले मरीजों के इस्तेमाल में आने वाले सामान में भी इन्फेक्शन होता है. ऐसे में कोरोना संक्रमितों के घर से निकला कचरा अगर डिस्पोज ना किया जाए तो मुसीबत की वजह बन सकता है और इसी को ध्यान में रखते हुए साउथ एमसीडी (South MCD) ने विशेष इंतजाम किया है. दक्षिणी निगम (Southern Corporation) के सभी 104 वार्डों से बायोमेडिकल कूड़ा उठाने के लिए ऑटो टिप्पर लगाए गए है. इसकी मदद से साउथ एमसीडी ने 13 दिनों में लगभग 750 किलोग्राम बायोमेडिकल कूड़े (Biomedical Waste) का निस्तारण किया है.
750 किलो बायोमेडिकल कूड़े का निस्तारण
दक्षिणी दिल्ली के महापौर मुकेश सुर्यान ने बताया कि दक्षिणी निगम ने कोरोना संक्रमितों के घर से बायोमेडिकल कूड़ा उठाने के लिए हर वार्ड में ऑटो टिप्पर तैनात किए हैं. पहले कोरोना संक्रमितों के घर से बायोमेडिकल वेस्ट को इकट्ठा किया जाता है, फिर उसे ओखला में बने वेस्ट टू एनर्जी प्लांट में डिस्पोज किया जाता है. बता दें की 1 जनवरी से 13 जनवरी तक दक्षिणी निगम ने सभी चारों क्षेत्रों से लगभग 750 किलोग्राम बायोमेडिकल कूड़ा उठा कर ओखला स्थित वेस्ट टू एनर्जी प्लांट में निस्तारित किया है.
कोरोना संक्रमितों को बायोमेडिकल कूड़े का निस्तारण करने में आ रही समस्या को दूर करने के लिए सभी क्षेत्रों में नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं. सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं. दिए गए नंबरों पर फोन कर कोरोना संक्रमित मरीज कूड़ा उठवा सकते हैं. साउथ एमसीडी के चारों क्षेत्रों का जारी नंबर है-दक्षिणी क्षेत्र- 01140988800, पश्चिमी क्षेत्र- 01149506548, मध्य क्षेत्र- 7290041009 और नजफगढ़ क्षेत्र- 8010863863.
Srinagar के संवदनशील इलाके से ड्रग्स सप्लायर गिरफ्तार, मुंबई क्राइम ब्रांच ने ऐसे जाल बिछाकर पकड़ा