New Excise Policy: बीजेपी (BJP) की दिल्ली इकाई आज राष्ट्रीय राजधानी (National Capital) की आम आदमी पार्टी सरकार (AAP Government) की नयी आबकारी नीति पर करीब 10 लाख लोगों की रायशुमारी (Referendum)करेगी. भगवा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने सोमवार को यह जानकारी दी है.
मतपेटियों द्वारा ली जाएगी लोगों की राय
आदेश गुप्ता ने आरोप लगाया कि नयी आबकारी नीति पूरे शहर में शराब के 850 ठेके खोलकर और शराब को प्रोत्साहित कर युवाओं को दिशाहीन बना रही है. उन्होंने दावा किया कि शराब के ठेकों के पास भीड़ की वजह से महिलाएं भी खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं. बीजेपी नेता ने बताया कि लोगों की राय जानने के लिए दिल्ली के 280 वार्ड में, प्रत्येक में, चार-चार मतपेटियां रखी जाएंगी. पार्टी के नेताओं ने बताया कि मतपेटियों के पास ही प्रश्नावली होगी, जिनके जरिए आबकारी नीति, स्कूलों और मंदिरों के पास शराब ठेके खोले जाने और अन्य पहलुओं पर लोगों की राय ली जाएगी.
क्या है नई आबकारी नीति
नई आबकारी नीति के तहत अब तक शहर में कुल 849 लाइसेंसी शराब ठेकों में से 564 दुकानों का संचालन शुरू हो चुका है. नीति के अनुसार एक जोन के प्रत्येक वार्ड में तीन-चार शराब की दुकान हो सकती हैं. गौरतलब है कि नवंबर 2020 में लागू हुई दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति (New Excise Policy) के तहत राजधानी को 32 जोन में बांटा गया है, जिसमें 849 शराब की दुकानें खोलने के लिए खुली निविदाओं के जरिए लाइसेंस दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें-