Delhi: दिल्ली में खौफनाक घटना, कार से उतरकर शख्स ने बीच सड़क खुद को लगाई आग, इलाज के दौरान मौत
Delhi Suicide Case: दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके में 28 वर्षीय एक व्यक्ति ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मृतक की पहचान राहुल के रूप में की है. वह पेशे से निजी ड्राइवर था.
![Delhi: दिल्ली में खौफनाक घटना, कार से उतरकर शख्स ने बीच सड़क खुद को लगाई आग, इलाज के दौरान मौत Delhi News Suicide Case man burnt himself to death In Kalyanpuri area Police Registered Case of Provoking Delhi: दिल्ली में खौफनाक घटना, कार से उतरकर शख्स ने बीच सड़क खुद को लगाई आग, इलाज के दौरान मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/21/528e2619b609f924506c7f82f65f85d01674316568970649_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके में 28 वर्षीय एक व्यक्ति ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. अधिकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान राहुल के रूप में हुई है और वह निजी ड्राइवर था. यह घटना शुक्रवार रात की है.
पूर्वी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त अमृता गुगुलोथ के मुताबिक, शुक्रवार की रात करीब 10.00 बजे कल्याणपुरी थाने में पीसीआर कॉल आई. कॉल करने वाले ने बताया कि खिचड़ीपुर के कल्याणपुरी बस स्टैंड के नजदीक मदर डेयरी बूथ के पास एक व्यक्ति खुद को आग लगा रहा है.
एक वर्ष पहले छोड़ चुकी थी पत्नी
सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके के लिए रवाना कर दी गई, लेकिन पुलिस टीम के पहुंचने से पहले ही पीड़ित को एलबीएस अस्पताल ले जाया जा चुका था. पुलिस के मुताबिक, शुरुआती पूछताछ में पता चला कि पीड़ित सैंट्रो कार में आया था और उसने खुद को आग लगाने से पहले अपने शरीर पर कुछ ज्वलनशील पदार्थ डाल लिया था. क्राइम और फॉरेंसिक साइंस लैब की टीमों ने भी मौके का मुआयना किया.
इसी बीच पीड़ित कीं गंभीर हालत को देखते हुए उसे लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल से सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया. यहां गंभीर रूप से चल चुके शख्स ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद मृतक के शव को परिजनों को सौंप दिया है.
पुलिस ने दर्ज किया आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला
पुलिस जांच में सामने आया है कि पीड़ित की पत्नी ने लगभग एक साल पहले ही उसे छोड़ दिया था और वह वर्तमान में अपने माता-पिता और भाई के साथ रह रहा था. भारतीय दंड संहिता की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत मामला दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः Delhi: DCW ने शराब पीकर गाड़ी चलाने की बढ़ते मामलों पर दिल्ली पुलिस को जारी किया नोटिस, पूछे ये सवाल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)