Delhi Water Supply News: दिल्लीवालों के लिए जरूरी खबर! अगले दो दिन नहीं आएगा इन इलाकों में पीने का पानी
Delhi News: दिल्ली जल बोर्ड द्वारा आगामी 23 और 24 जनवरी के लिए सूचना जारी की गई है कि दिल्ली के कई इलाकों में दो दिन तक पानी की सप्लाई नहीं हो वाली है.
![Delhi Water Supply News: दिल्लीवालों के लिए जरूरी खबर! अगले दो दिन नहीं आएगा इन इलाकों में पीने का पानी Delhi news supply water will not come in these areas of delhi for next two days jal board explains ANN Delhi Water Supply News: दिल्लीवालों के लिए जरूरी खबर! अगले दो दिन नहीं आएगा इन इलाकों में पीने का पानी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/10/0523f572dd9ebe6dbafeb30bd4a082d01673342601697441_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: दिल्ली में रहने वाले लोगों के लिए जरूरी खबर है. दिल्ली में दो दिन पानी की सप्लाई नहीं होने से परेशानी खड़ी हो सकती है. दिल्ली के प्रमुख इलाकों में भूमिगत जलाशय (Underground Reservoir) और बूस्टर पंपिंग स्टेशन (Booster Pumping Station) की सफाई के वार्षिक कार्यक्रम के कारण 23 और 24 जनवरी को जलापूर्ति प्रभावित रहेगी. इस बात की जानकारी दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) द्वारा दी गई है.
इसके अलावा उन्होंने हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number) भी जारी किया गया है कि प्रभावित क्षेत्रों में जनता के आवश्यक कार्यों को ध्यान में रखते हुए पानी सुविधा के लिए पानी टैंकर उपलब्ध कराया जा सके.
"दिल्ली के इन क्षेत्रों में 23 और 24 जनवरी को जलापूर्ति रहेगी प्रभावित"
इससे पहले भी दिल्ली के अनेक इलाकों में वार्षिक कार्यक्रम (Annual Event) की वजह से जलापूर्ति प्रभावित रही थी. इन 2 दिनों में राजधानी के लाल कुआं, द्वारिका, पीतमपुरा, शालीमार बाग, कनॉट प्लेस,( Connaught Place) अशोक रोड निर्माण भवन, सुंदर मार्ग, विज्ञान भवन, जनपथ, आरमबाग, रकाबगंज, नॉर्थ एवेन्यू मेहरौली, मैदानगढ़ी, किशनगढ़, बुद्ध विहार समेत दिल्ली के अन्य क्षेत्रों में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी जिसकी वजह से आम लोगों को दैनिक दिनचर्या में इस्तेमाल होने वाले पानी के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.
दिल्ली जल विभाग ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
23 और 24 जनवरी को दिल्ली के कई इलाकों में जलापूर्ति (Water Supply) प्रभावित रहेगी जिसको देखते हुए दिल्ली जल विभाग द्वारा हेल्पलाइन नंबर 1916 के साथ क्षेत्र अनुसार हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. इसके अलावा क्षेत्रों में टैंकर की भी व्यवस्था की जाएगी. जिससे लोगों के दैनिक दिनचर्या में इस्तेमाल होने वाली पानी की आवश्यकता अनुसार आपूर्ति की जा सके. इससे पहले भी दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) द्वारा समय-समय पर पानी की सप्लाई बंद करने को लेकर सूचना पहले ही दे दी जाती है.
यह भी पढ़ें: Education Model के नाम पर आंखों में धूल न झोंके केजरीवाल, बीजेपी नेता वीरेंद्र सचदेवा की चुनौती - 'हिम्मत है तो...'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)