Delhi News: दिल में कई छेद, डैमेज लीवर और किडनी, इराक के बच्चे की हुई 'दुर्लभ' सर्जरी
दिल्ली के डॉक्टर्स ने फेफड़ों में संक्रमण और रक्तस्राव के साथ-साथ गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त लीवर और किडनी से पीड़ित बच्चे की सर्जरी की.
Iraqi Child Surgery: इराक के एक छह महीने के बच्चे के दिल में कई छेद होने के के बाद गंभीर रूप से कुपोषित एक बच्चे की सर्जरी की गई. यह उत्तर भारत में इस तरह की पहली सर्जरी थी. ये जानकारी दिल्ली के एक अस्पताल के डॉक्टरों दी. गुरुवार को डॉक्टरों ने कहा कि बच्चा एक दुर्लभ जन्मजात हृदय दोष के साथ पैदा हुआ था, जिससे उसके फेफड़े और गुर्दे गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गए थे. बच्चा वेंट्रिकुलर सेप्टल डिफेक्ट (वीएसडी) और एक इंटरप्टेड एओर्टिक आर्क (आईएए) के साथ डबल आउटलेट राइट वेंट्रिकल (डीओआरवी) नामक स्थिति से पीड़ित था.
दुर्लभ केस है ऐसा होना
डॉक्टरों के अनुसार, DORV एक दुर्लभ जन्मजात हृदय दोष है और प्रत्येक एक लाख जीवित जन्म लेने वाले लगभग 4-8 बच्चों में होता है. DORV के साथ IAA का संयोजन और भी दुर्लभ है. आगे बताया गया कि मैक्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, साकेत के डॉक्टरों ने बच्चे की जान बचाने के लिए सर्जरी और इंटरवेंशन कार्डियोलॉजी की. अस्पताल ने दावा किया कि उत्तर भारत में यह पहली बार है जब इस तरह की प्रक्रिया को अंजाम दिया गया है.
काफी नाजुक थी हालत
साकेत के मैक्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में कुलभूषण सिंह डागर, प्रधान निदेशक, मुख्य सर्जन और हेड- नियोनेटल एंड कंजेनिटल सर्जरी के नेतृत्व में डॉक्टरों की एक अनुशासनात्मक टीम ने बच्चे का इलाज किया. अस्पताल के अनुसार, बच्चा एक ऐसी स्थिति में था, जहां उसके फेफड़े और शरीर की प्रमुख धमनी हृदय के दाईं ओर (DORV) के बजाय दाएं और बाएं से उठ रही थी.
हालत और भी गंभीर हो गई जब पता चला कि बच्चे की धमनी जो फेफड़ों में पाइपलाइन से ऑक्सीजन युक्त रक्त ले जाती है, वह पूरी तरह से बनी नहीं थी. जिससे 'इंटरप्टेड एओर्टिक आर्क' नामक स्थिति हो गई थी. इस धमनी के गायब होने की वजह से बच्चे के शरीर में खून का बहाव रुक रहा था. उन्होंने बताया कि अगर खून के बहाव को जल्द शुरू नहीं किया जाता तो पैरों सहित शरीर के कई अंग के डैमेज होने का खतरा था.
किडनी, लीवर और आंतों तक नहीं पहुंचता है खून
डागर में कहा कि जन्म से पहले इन अंगों को संरक्षित किया जाता है क्योंकि धमनी को सामान्य रूप से मौजूद अस्थायी रक्त वाहिका के माध्यम से प्रवाहित किया जाता है, जिसे 'डक्टस आर्टेरियोसस' कहा जाता है. यह आमतौर पर पहले कुछ दिनों के भीतर या जन्म के बाद बंद हो जाता है.उन्होंने कहा कि डक्टस का बंद होना एक गंभीर स्थिति है क्योंकि किडनी, लीवर और आंतों जैसे महत्वपूर्ण अंग तक खून नहीं पहुंचता है. जिससे यह खराब हो जाते हैं और अंत में मृत्यु हो जाती है.
उन्होंने कहा कि गंभीर कुपोषण, फेफड़ों में संक्रमण और रक्तस्राव के साथ-साथ गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त लीवर और किडनी की उपस्थिति ने बच्चे के साथ-साथ उस सर्जन के लिए भी मुश्किलें खड़ी कर दीं, जिसने उसका ऑपरेशन किया था. रेडियोलॉजिस्ट, कार्डियोलॉजिस्ट, इंटेंसिव केयर और सर्जरी की टीम ने इस सर्जरी को करने का फैसला किया था.
ये भी पढ़ें
Indian Railways Update: दिल्ली-लखनऊ सफर करने वालों के लिए खुशखबरी, अब हफ्ते में छह दिन चलेगी तेजस