Delhi News: दिल्ली के ओल्ड सीमापुरी इलाके में संदिग्ध बैग में मिली IED, जांच में जुटी पुलिस
Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सीमापुरी इलाके में गुरुवार को एक संदिग्ध बैग बरामद हुआ जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं.
Old Seemapuri News: दिल्ली के ओल्ड सीमापुरी इलाके में सड़क पर एक संदिग्ध बैग में आईईडी पाई गई है. गुरुवार शाम को संदिग्ध बैग बरामद जानकारी मिलते ही मौके पर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) पहुंची. इसके अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) को भी इस घटना जानकारी दी गई है. ANI के अनुसार संदिग्ध बैग मिलने के बाद मौके पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई थी.
इसके बाद मौके पर दमकल, बम स्क्वॉड समेत अन्य टीमें भी पहुंच गईं. IED पाए जाने के बाद बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया है. स्पेशल सेल के अधिकारियों के मुताबिक, ये बैग ओल्ड सीमापुरी के मकान नंबर डी-49 सुनारों वाली गली में एक घर में मिला.
समाचार एजेंसी ANI के अनुसार दिल्ली पुलिस सूत्र ने बताया कि गाजीपुर RDX मामले की जांच के दौरान स्पेशल सेल को पुरानी सीमापुरी स्थित एक मकान की जानकारी मिली. स्पेशल सेल की टीम जब वहां पहुंची तब वह घर बंद था और एक संदिग्ध बैग मिला. दमकल विभाग और NSG टीम को मौके पर पहुंचने की सूचना दे दी गई है.
जनवरी में सामने आए थे यह दो मामले
इससे पहले बीते महीने पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में दो संदिग्ध बैग मिलने की सूचना मिली जिसके बाद आनन-फानन में टीम मौके पर पहुंची थी. मौके पर दमकल, बम स्क्वाड की टीम भी पहुंच गई थी. हालांकि बैग में कोई विस्फोटक नहीं मिला था.
उधर 13 जनवरी को दिल्ली के गाजीपुर फूल मंडी में एक लावारिस बैग के अंदर से इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया था. विस्फोटक मिलने की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों में दहशत फैल गई. एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस को बताया की, एक संदिग्ध बैग से एक आईईडी बरामद किया गया है और इसे निष्क्रिय करने के लिए एक नियंत्रित विस्फोट किया गया था.
यह भी पढ़ें: