Delhi News: दिल्ली की सड़कों पर अंधेरा देख भड़कीं स्वाति मालीवाल, PWD को नोटिस भेज मांगा जवाब
Swati Maliwal: दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने निरीक्षण के दौरान बक्करवाला और बापरोला बस स्टॉप पर अंधेरा स्थान पाए जाने के बाद रविवार को लोक निर्माण विभाग को नोटिस जारी किया.
![Delhi News: दिल्ली की सड़कों पर अंधेरा देख भड़कीं स्वाति मालीवाल, PWD को नोटिस भेज मांगा जवाब Delhi News Swati Maliwal got angry after seeing darkness on the roads of Delhi sent notice to PWD ann Delhi News: दिल्ली की सड़कों पर अंधेरा देख भड़कीं स्वाति मालीवाल, PWD को नोटिस भेज मांगा जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/23/81507d7984704fed87ea7881281af7951692792874142599_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने निरीक्षण के दौरान बक्करवाला (Bakkarwala) और बापरोला (Baprola) बस स्टॉप पर अंधेरा स्थान पाए जाने के बाद रविवार को लोक निर्माण विभाग को नोटिस जारी किया. अपने नोटिस में महिला पैनल ने बस स्टॉप और सड़कों पर अंधेरा होने का कारण, स्ट्रीट लाइट को ठीक करने के लिए उठाए गए कदमों का विवरण, उनके रखरखाव के लिए जिम्मेदार अधिकारियों से 1 जनवरी, 2022 से बस स्टॉप पर अंधेरे स्थानों के संबंध में प्राप्त शिकायतों की जानकारी मांगी.
डीसीडब्ल्यू ने PWD से मांगा जवाब
लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) को 23 दिसंबर तक अपना जवाब देने को कहा गया है. डीसीडब्ल्यू को दिल्ली में बस स्टॉप पर अंधेरे स्थानों के संबंध में कई शिकायतें मिल रही थीं. शनिवार को निरीक्षण के दौरान 10:30 बजे बक्करवाला क्रॉसिंग बस स्टॉप पर लाइटें नहीं थीं. इसके अलावा, सड़क के उस हिस्से पर स्ट्रीट लाइटें काम नहीं कर रही थीं. आयोग ने पीडब्ल्यूडी को अपने नोटिस में कहा कि पूरा बस स्टॉप अंधेरे में डूबा हुआ था. डीसीडब्ल्यू ने बस स्टॉप पर उतरने वाली महिलाओं से बातचीत की और उन्होंने कहा कि पूरा क्षेत्र एक साल से अधिक समय से अंधेरे स्थान पर है और उन्हें लगता है कि वहां वह बहुत असुरक्षित हैं.
बक्करवाला क्रॉसिंग बस स्टॉप पर छाया अंधेरा
डीसीडब्ल्यू ने बक्करवाला क्रॉसिंग बस स्टॉप से बापरूला स्कूल बस स्टॉप तक नांगलोई-नजफगढ़ रोड का भी निरीक्षण किया. उस दौरान पाया गया कि सड़क पर बिल्कुल अंधेरा था क्योंकि कोई भी स्ट्रीट लाइट काम नहीं कर रही थी. इसके अलावा यह देखा गया कि कई खंभों पर स्ट्रीट लाइट भी नहीं थी, जिससे सड़क पर अंधेरा और असुरक्षित हो गया. नोटिस में कहा गया है कि आयोग ने बापरूला स्कूल बस स्टॉप का भी निरीक्षण किया, वहां भी अंधेरा था.
ये भी पढ़ें: Delhi News: दिल्ली वालों सावधान! रात में अकेले घर से न निकलें बाहर, तेंदुए को लेकर इन इलाकों में एडवाइजरी जारी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)