Delhi:  ऑनलाइन फूड डिलीवर करने वाली कंपनी स्विगी ने एक ऐसा फैसला लिया है जिसकी वजह से कई लोगों की मुश्किलें बढ़ जाएगी, क्योंकि स्विगी अपनी एक खास सर्विस को बंद करने वाली है. फिलहाल इस सर्विस को देश भर के 5 बड़े शहरों में बंद किया जा रहा है, जिसकी वजह से इन जगह पर रहने वाले स्विगी के ग्राहकों को परेशानी होगी, इन 5 शहरों में दिल्ली एनसीआर भी शामिल है.


सुपर डेली सर्विस की सेवा होगी बंद
दरअसल स्‍व‍िगी ने अब अपनी सुपर डेली सर्विस को बंद करने का फैसला लिया है इसकी जगह इंस्‍टा मार्ट शुरू किया जाएगा, स्विगी की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक अब देश के 5 बड़े शहर जैसे दिल्ली एनसीआर, चेन्नई, पुणे, मुंबई और हैदराबाद में अब सुपर डेली सर्विस को बंद किया जा रहा है, कल यानी 12 कई से स्विगी के ग्राहकों को इस सर्विस के जरिए डिलीवरी नही की जाएगी, इस सर्विस में ग्राहकों को रोजमर्रा की चीज़े डिलीवर की जाती थी, इसकी जगह अब कंपनी इंस्टा मार्ट की शुरुआत कर रही है.


स्विगी ने 10 मई से नहीं लिए आर्डर
स्विगी ने सुपर डेली सर्विस को बंद करके अब इंस्टा मार्ट की शुरुआत की है, सुपर डेली सर्विस को बंद करने का फैसला लेने के बाद 10 मई से ही स्विगी ने ऑर्डर लेना बंद कर दिया, 12 मई से इसे पूरी तरह से बंद किया जाएगा और 10 मई तक दिए गए ऑर्डर को 11 और 12 मई को डिलीवर किया जाएगा, और अगर किसी के वॉलेट में पैसे बचे हुए है तो वह रिफंड हो जाएंगे.


यह भी पढ़ें:


DMRC MMI Plan: दिल्ली के 10 मेट्रो स्टेशन मल्टी-मोडल इंटीग्रेशन हब में होंगे तब्दील, जानिए क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं


Delhi: केजरीवाल पर जमकर बरसे तजिंदर सिंह बग्गा, बोले- उनके दंभ पर HC ने मारा करारा तमाचा