Delhi News: दिल्ली(Delhi) में यमुना(Yamuna) नदी से 13 वर्षीय एक किशोर का शव बरामद किया गया. जबकि बुधवार की दोपहर से लापता उसके तीन दोस्तों की तलाश की जा रही है.पुलिस ने यह जानकारी दी. यमुना नदी मे नहाते समय चार किशोर डूब गये. जिसमें एक का शव बरामद किया गया, बाकी लापता तीन बालकों के शव को तलाश की जा रही है.


देर शाम होने पर घर नही लौटे किशोर 


पुलिस अधिकारी ने बताया कि फरमान, मोहम्मद अली (11), साहिल (13) और रिहान (13) नदी में तैरने गए थे, लेकिन जब वे चारों घर नहीं लौटे, तो अली के पिता ने पुलिस से संपर्क किया.
कालिंदी कुंज थाने के पुलिसकर्मी जब मौके पर पहुंचे तो नदी तट के पास कुछ कपड़े मिले. इसके बाद आपदा प्रबंधन टीम को सूचित किया जो बाढ़ विभाग के तैराकों और दमकलकर्मियों के साथ मौके पर पहुंची.


आपदा प्रबंधन टीम को करनी पड़ी बड़ी मशक्कत, नही हुआ बरामद शव


अधिकारी ने बताया कि शाम लगभग पांच बजे फरमान का शव बरामद किया गया.  पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जबकि अन्य लड़कों का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान जारी है. तैराकों को एड़ी चोटी का जोर लगा दिया लेकिन अभी तक शव बरामद नहीं हुआ. काफी देर रात तक राहत बचावकर्मियों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. चारों बालकों के मौत की ख़बर मिलने से पूरे क्षेत्र में  गमगीन  माहौल बनी हुई है. परिजनों का रो-रोकर हाल बुरा हो गया है. एक ही साथ चार चिराग बुझ गया. 


यह भी पढ़े


Delhi-NCR Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर में लू से राहत लेकिन फिर बढ़ा तापमान, जानें- कब से फिर आग उगलेगी गर्मी


Delhi Coronavirus Cases: राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 299 नए केस, पॉजिटिविटी रेट 2.49 फीसदी