Delhi Weather News: राजधानी में गुरुवार को तापमान में 3 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. बुधवार तक न्यूनतम तापमान जो 14 डिग्री सेल्सियस बना हुआ था वह बढ़कर 17 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. एक ही दिन में सीधे 3 डिग्री की तापमान में हुई बढ़ोतरी के बाद मौसम विभाग के मुताबिक 15 जनवरी तक दिल्ली में अधिकतम तापमान 35 डिग्री तक पहुंच सकता है जो कि अभी 30 डिग्री के आसपास बना हुआ है.


दिल्ली में बढ़ेगी गर्मी


इस महीने की शुरुआत से ही लगातार तापमान में बढ़ोतरी हो रही है और दिन में गर्मी महसूस की जा रही है. मौसम विभाग की मानें तो जिस प्रकार से तापमान में बढ़ोतरी हो रही है उससे यह लगता है कि आने वाले दिनों में गर्मी और बढ़ेगी.कुछ ही दिनों में लोगों के घरों में कूलर पंखे भी चलना शुरू हो जाएंगे.गुरुवार को न्यूनतम तापमान जहां 17 डिग्री सेल्सियस तो वहीं अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. मौसम विभाग ने पहले ही आने वाले दिनों में तापमान में बढ़ोतरी का अनुमान जताया था. दिल्ली और एनसीआर में शाम होते-होते 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल रही है. बुधवार शाम को भी दिल्ली में ठंडी हवाएं चली जिसके कारण गुरुवार सुबह और बुधवार शाम को मौसम ठंडा बना रहा, लेकिन दिन में तेज धूप और तापमान में बढ़ोतरी के बाद गर्मी बढ़ गई.


Delhi News: नाक के जरिए दिए जाने वाले टीके की खुराक का एमस दिल्ली में शुक्रवार को शुरू होगा प्रशिक्षण, इस नियम का करना होगा पालन


होली के त्योहार तक दिल्ली में पड़ने लगेगी गर्मी


भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा.होली के त्योहार तक दिल्ली में गर्मी पड़ना शुरू हो जाएगी.अनुमान के मुताबिक इतना तापमान बढ़ने पर लोगों के घरों में पंखे चलने लगेंगे और होली तक पसीने छूटने लगेंगे.हर बार पिछले कुछ सालों से होली के त्यौहार पर गुलाबी ठंड का एहसास रहता है. ऐसे में लोग पानी वाली होली खेलने से परहेज करते हैं. होली पर पानी डालने से ठंड भी लगती है लेकिन जिस प्रकार से लगातार होली से कुछ दिन पहले ही तापमान में बढ़ोतरी हो रही है उससे मानो यह लग रहा है कि होली तक दिल्ली में अच्छी खासी गर्मी पड़ने लगेगी।


 ये भी पढ़ें-


Delhi: दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल ने ‘वर्ल्ड किडनी डे’ पर बनाया रिकॉर्ड, 6000 से अधिक मरीजों का किया किडनी ट्रांसप्लांट