Delhi News: जेल से छूटकर बाहर आए अपराधी ने की अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या, जानें पूरा मामला
उत्तम नगर इलाके से हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है जहां डासना जेल से छूटकर बाहर आए एक अपराधी ने अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या कर दी.
Delhi Crime News: दिल्ली के उत्तम नगर इलाके से हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. नजफगढ़ थाने का घोषित अपराधी जिसपर 24 से ज्यादा लूट, झपटमारी और चोरी के मुकदमे दर्ज थे वह हाल में ही डासना जेल गाजियाबाद से रिहा होकर बाहर आया था. जेल से छूटकर आने के बाद जब उसे पता चला की उसकी गर्ल फ्रेंड से किसी दूसरे युवक से दोस्ती हुई है तो यह बर्दाश्त नहीं कर पाया और उसने अपनी गर्ल फ्रेंड के ऊपर ब्लेड से लगातार वार कर दिए.
क्या है पूरा मामला
द्वारका डिस्ट्रिक के एक अधिकारी ने बताया की 15 मई की शाम साढ़े छह बजे ओम विहार फेस पांच उत्तर नगर एक युवती को चाकू मार देने की सूचना मिली. इस हमले में घायल युवती का नाम शीला है जिसे उसकी मां संगीता हॉस्पिटल लेकर गई. उसपर अपराधी ने धारधार हथियार से वार किया था. हमला इतना ज्यादा था कि वह बयान देने की स्थिति में भी नहीं थी. इस घटना में घायल की मां ने बताया कि उसकी बेटी की विकास नाम के युवक से दोस्ती थी.
मां ने बताया कि जब विकास जेल चला गया तो उसकी दोस्ती इंदर नाम के युवक से हुई. 3-4 दिन पहले ही विकास जेल से छूटकर आया था. 15 मई को विकास जेल से बाहर आया और जबरन घर में घूसकर इंदर के बारे में पूछने लगा. जब बेटी ने इंदर के बारे में बताने से मना कर दिया तो वह गुस्स् हो गया और ब्लेड से बेटी पर कई वार कर दिए जब घायल वहां से भागने की कोशिश में थी जब आरोपी ने उस पर लात मारी जिससे उसका सिर दीवार से जा टकराया और आरोपी वहां से भाग गया. वहीं जब घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया तो वहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
यह भी पढ़ें: