(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi News: राजधानी दिल्ली में बिजली की मांग तोड़ने लगा है पुराने रिकॉर्ड, मई के शुरूआत से ही बढ़ने लगी है चिंता
दिल्ली में एक ओर जहां गर्मी चरम पर है वहीं दूसरी ओर गर्मी से बचने के लिए बिजली का इस्तेमाल और इसकी मांग भी चरम पर पहुंच गई है.
Delhi: राजधानी दिल्ली में एक ओर जहां गर्मी चरम पर है वहीं दूसरी ओर गर्मी से बचने के लिए बिजली का इस्तेमाल और इसकी मांग भी चरम पर पहुंच गई है, हालांकि मई की शुरुआत के साथ ही मौसम में थोड़ा बदलाव हुआ है और मौसम विभाग की माने तो मई में बार बार ऐसे ही आंधी और हल्की फुल्की बारिश के आसार बने हुए हैं. इस बीच 3 मई को दिल्ली में बिजली की मांग अप्रैल महीने से भी ज्यादा रही.
3 मई को बिजली की मांग 6140 मेगावाट थी, जो आधी रात के तुरंत बाद दर्ज की गई थी, वहीं बीते दिन यानी 2 मई को दोपहर 3.34 बजे दिल्ली की पीक पावर डिमांड 6,194 मेगावाट रही थी. बीएसईएस के मुताबिक मई के पहले सप्ताह में बिजली की यह अब तक की सबसे ज्यादा मांग थी, वहीं दिन की मांग के बाद रात में 11.30 बजे, बिजली की चरम मांग 6247 मेगावाट दर्ज की गई थी, जिसने दोपहर में दर्ज की गई बिजली की चरम मांग को पार कर लिया था.
गर्मी ने बढ़ा दी है बिजली की मांग
बीएसईएस की माने तो दिल्ली में बिजली की मांग इस बार काफी ज्यादा है इसने पहले के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.यही वजह है कि अप्रैल में बिजली की मांग के पुराने रिकॉर्ड टूट गए और अप्रैल महीने में पहली बार दिल्ली में बिजली की मांग 6000 मेगावाट रही. वहीं बढ़ती गर्मी को देखते हुए बीएसईएस ने इससे पहले ही अनुमान लगा लिया था कि इस बार बिजली की मांग ज्यादा ही होगी और बीएसईएस के अनुमान से भी ज्यादा. 28 अप्रैल को दिल्ली ने 5,786 मेगावाट के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया और बिजली की मांग 6 हजार मेगावाट रही.
8 हजार मेगावट से अधिक की हो सकती है मांग
बीएसईएस के वाइस प्रेसिडेंट चंद्रा कामत के मुताबिक इस साल राजधानी में गर्मी के आसार को देखते हुए बीएसईएस का अनुमान है इस बार बिजली की मांग 8200 मेगावाट को पार कर लेगी, ज्यादा मांग को देखते हुए बीएसईएस ने बिजली की व्यवस्था के साथ, बीएसईएस डिस्कॉम ने भी बिजली की मांग को देखते हुए नेटवर्क क्षमता को बढ़ाया है. इसके लिए बीएसईएस डिस्कॉम ने अपने नेटवर्क को मजबूत किया है, जिससे ज्यादा मांग को भी पूरा किया जा सके, बीएसईएस डिस्कॉम ने दिल्ली में 700 से ज्यादा डिस्ट्रीब्यूटर ट्रांसफार्मर लगाए है और 2021 में 825 किलोमीटर की केबल भी बिछाई थी जिससे से नेटवर्क बड़ा हो सके और बिजली की मांग पूरी हो पाए.
यह भी पढ़ें:
Delhi Fire: दिल्ली में एमसीडी ऑफिस के कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं