(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi: शालीमार बाग इलाके में हुई 75 लाख की लूट की गुत्थी सुलझाई, पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार
Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने शालीमार बाग इलाके में हुई 75 लाख की लूट मामले को सुलझाया लिया है. इसमें पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. 13 जनवरी को शालीमार बाग इलाके में लूट को अंजाम दिया था.
Delhi News: दिल्ली पुलिस ने शालीमार बाग इलाके में हुई 75 लाख की लूट मामले को सुलझाया लिया है. इसमें पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जिनका नाम रॉबिन, विक्की, मुकेश, सुधांशु और अभिषेक है. सुधांशु, आरोपी मुकेश का बेटा है मुकेश इस पूरे प्लान को रचने वाला साजिशकर्ता है. आरोपी विक्की ने पैसो की मुकबरी अपने दोस्तों से की थी कि उसका मालिक रोजाना लाखों रुपए इधर से उधार लेकर जाता है. आरोपी विक्की, शिकायतकर्ता का ड्राइवर था जिसने ये लिड अपने अन्य ग्रुप के सदस्यों को दी थी जिसके बाद इस वारदात को अंजाम दिया गया.
13 जनवरी को शालीमार बाग की घटना
दरअसल, 13 जनवरी के दिन दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने शालीमार बाग इलाके में हथियार के दम पर इस बड़ी लूट को अंजाम दिया था और मौके से सभी आरोपी फरार हो गए थे. इसके बाद इस मामले में दिल्ली पुलिस को जानकारी मिली. पुलिस ने तुरंत लूट का मुकदमा दर्ज किया और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस शुरुआत से ही इस मामले की जांच दो एंगल से कर रही थी. पहले एंगल बदमाशों ने इस वारदात को कैसे अंजाम दिया और दूसरा एंगल शिकायतकर्ता के ड्राइवर विक्की को लेकर की जा रही थी. पुलिस ने दोनों बाइक के नंबर प्लेट को ट्रेस करने की कोशिश की, इसके बाद कुछ अहम जानकारी पुलिस के हाथ लगी.
दूसरी तरफ सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के हाथ लगा था और CCTV फुटेज में बदमाश नजर आ रहे थे. इसके बाद पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू की. इस केस में लगातार इनपुट जुटाए जा रहे थे. तो दूसरी तरफ शिकायतकर्ता का ड्राइवर विक्की से भी पुलिस ने कई सवाल किया लेकिन विक्की, पुलिस के सवालों के जवाब सही तरीके से नहीं दे पा रहा था जिसके बाद पुलिस को विक्की पर शक होने लगा.
आरोपियों के पास से मिला 61 लाख की नकदी
पुलिस को सीसीटीवी के जरिए एक लीड मिली, उस लिड पर काम करने के बाद इस मामले में एक के बाद एक गिरफ्तारी की गई. हालांकि अभी एक आरोपी फरार चल रहा है लेकिन पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है इनके पास से 61 लाख की नगदी बरामद की है. आरोपी रोबिन साउथ दिल्ली में एक रेस्टोरेंट में शेफ का काम करता था, आरोपी मुकेश पुराना अपराधी है जिसने इस पूरी वारदात को अंजाम देने के लिए साजिश रची थी.
ये भी पढ़ें: Delhi AIIMS: दिल्ली एम्स डायरेक्टर की युवाओं को सलाह, कहा- ‘दिल दिमाग को स्वस्थ रखने के लिए खानपान को महत्व दें’