Delhi News: राजधानी दिल्ली के द्वारका सेक्टर-23 थाना इलाके से एक दंपत्ति की दुखद मौत का मामला सामने आया है, जिसमें कड़कड़ाती ठंड से बचने के लिए जलाई गई अंगीठी ही एक जोड़े की मौत का कारण बन गयी. इस मामले में मृतकों की पहचान मानव (24) और नेहा (22) के रुप में हुई है. मूलरूप से ये यूपी के महोबा जिले के रहने वाले थे. मानव पिछले छह वर्षों से दिल्ली में रह रहा था और मजदूरी का काम करता था. तीन वर्ष पहले नेहा के साथ उसकी शादी हुई थी और दोनों का एक बच्चा है जो महज 2 महीने का है.


सुबह छोटा भाई उठाने आया तो चला घटना का पता


बताया जा रहा है कि मानव अपनी पत्नी के साथ एक कारोबारी के मकान में किराए पर रहता था. रात को उन्होंने बंद कमरे में अंगीठी जलाई थी, जिसके धुएं से दम घुटने की वजह से उनकी मौत हो गयी. मामले का पता तब चला, जब मानव के घर से कुछ ही दूरी पर उसकी मां गुलाब रानी के साथ रह रहा उसका 12 वर्षीय भाई अजय कल सुबह 7:30 बजे उसे उठाने पहुंचा तो उसने कमरे के अंदर से बच्चे की रोने की आवाज सुनी. जब उसके द्वारा कई बार दरवाजा खटखटाने और आवाज लगाने और भी किसी ने दरवाजा नहीं खोला तो उसने आसपड़ोस के लोगों से मदद की गुहार लगायी. उसके पड़ोसी ने जब खिड़की के शीशा तोड़ कर कमरे के अंदर देखा तो पाया कि मानव और नेहा अचेत अवस्था मे बिस्तर पर पड़े हुए हैं और बच्चा रो रहा था.


IGI अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित


जिस पर पड़ोसियों ने तुरंत ही इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस पीसीआर की सहायता से दोनों को अचेत अवस्था मे लेकर इंदिरा गांधी अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जबकि इस घटना में बचे दो महीने के मासूम का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जिसके बाद ही मौत के स्पष्ट कारणों का पता चल पायेगा.


धुएँ से दम घुटने से दंपति की हुई मौत


डीसीपी हर्षवर्धन ने बताया कि शुरुआती जांच से ऐसा प्रतीत होता है कि कमरे में जलाई गई अंगीठी के घुयें की वजह से दम्पत्ति की दम घुटने से मौत हो गई. कमरे से एक तसला बरामद किया गया है जिसमें अंगीठी जलाई गयी थी. क्राइम और फोरेंसिक टीम मौके से सबूत इकट्ठा कर आगे की छानबीन में जुट गई है, वहीं परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ भी की जा रही है.


बच्चे को गर्म रखने के लिए जलाई थी आग


वहीं पड़ोसियों का भी मानना है कि अंगीठी के धुंए की वजह से उनकी दम घुटने से मौत हो गयी होगी. उनका कहना है कि सर्दी की वजह से बच्चे की मालिश के दौरान अक्सर मानव आग जला लिया करता था. मंगलवार की रात को भी उसने अपने कमरे में तसले में आग जलाकर रख थी. चूंकि कमरा बंद था और उसमें वेंटिलेशन भी नहीं था ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि धुएं से दम घुटने के कारण दोनों की मौत हो गई.


 


बंद कमरे में आग या ब्लोअर जलाने से दम घटने से हो सकती है मौत


बता दें कि, बीते साल भी ऐसी घटना सामने आई थी, जिसमें सोए-सोए एक शख्श की मौत हो गयी थी. ऐसे में सर्दी से बचाव के लिए अगर आप भी अलाव या ब्लोअर का सहारा लेते हैं तो कुछ सावधानियां जरूर बरतें वर्ना यह प्राण-घातक हो सकता है. एलएनजेनी के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. सुरेश कुमार ने कहा कि जब बंद कमरे में अंगीठी जलाई जाती है तो आग कमरे में मौजूद ऑक्सीजन की मात्रा कम कर देती है. बाहर से हवा नहीं आती, जिससे ऑक्सिजन कम होती जाती है और सोए हुए इंसान के शरीर में सांस के जरिए अंगीठी से निकलने वाली कार्बन मोनोऑक्साइड जाने लगती है. जो काफी जहरीली होती है.


कार्बन मोनोऑक्साइड बनता है डीप कोमा में जाने की वजह


लेडी हार्डिंग हॉस्पिटल के फोरेंसिक एक्सपर्ट डॉ. अरबिंद कुमार ने बताया कि जब शरीर में कार्बन मोनोऑक्साइड जाती है तो वह हीमोग्लोबिन से चिपक जाती है. जब ऐसा होता है तो इसकी वजह से कार्बोक्सी हीमोग्लोबिन की स्थिति हो जाती है. इसकी मात्रा बढ़ने पर इंसान गहरी नींद में चला जाता है. यह डीप कोमा जैसा होता है, जिसकी वजह से नीद नहीं खुलती और इंसान सोते हुए ही मर जाता है.


इन बातों का रखें ध्यान



  • जहा अलाव जल रहा हो वह कमरा पूरी तरह से बंद नहीं करें.

  • अगर कमरे में एक से ज्यादा व्यक्ति सो रहे है तो आग बुझा दें.

  • अंगीठी जलाने से भी रूम में ऑक्सिजन की मात्रा कम होती है.

  • बंद कमरे में रोज अंगीठी या हीटर जलाने से सीने में दर्द के लक्षण दिख सकते हैं.

  • यह लक्षण खतरनाक होता है और तुरंत बचाव की जरूरत होती है. हीटर या ब्लोअर चलाने पर थोड़ी-थोड़ी देर के लिए कमरा खोलते रहें.

  • जहां पर हीटर जलाएं यहां आसपास जलने वाली चीजों को न रखें.

  • सोने से पहले हीटर बंद कर दें, वरना इससे आपकी जान जा सकती है.

  • कमरे के अंदर थोड़ा पानी रख लें ताकि ब्लोअर की वजह से हवा ड्राइ न हो. हीटर या ब्लोअर में बैठना मजबूरी ही है तो गुनगुना पानी, चाय, सूप पीते रहें.

  • इसके अलावा स्किन में मॉइश्चराइजर इस्तेमाल करते रहे. ये अच्छा रहेगा.


ये भी पढ़ें: DCW: कौन होंगी दिल्ली महिला आयोग की अगली अध्यक्ष? CM केजरीवाल के मंत्री ने जताई ये इच्छा