Famous Parks Of Delhi: राजधानी दिल्ली में वैसे तो कई सारी जगहें हैं, जहां आप अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ जा सकता हैं. मगर दिल्ली में घुमने के लिए पार्क भी एक बेहतरीन ऑप्शन हैं. यहां के फेमस पार्क्स बच्चे, बड़े और कपल्स फ्रेंडली हैं, जहां जाकर आप घुम सकते हैं और सुबह जॉगिंग कर सकते हैं. इस खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं दिल्ली के कुछ फेमस पार्क के बारे में जहां पर आप सुबह-शाम जाकर टहल सकते हैं.


गार्डन ऑफ फाइव सेंसेस
गार्डन ऑफ फाइव सेंसेज दिल्ली का फेमस पार्क है. इस पार्क को रोमांटिक जगहों में से एक माना जाता है. इसे बेहद खूबसूरती से डिजाइन किया है. इस गार्डन में पूल, फव्वारे और कई थीम एरिया हैं, बांस कोर्ट, खास बाग और यहां तक कि कुछ रेस्तरां भी हैं. रोमांटिक वॉकिंग ट्रेल के अलावा, यह जगह पार्टन के साथ कुछ समय बिताने के लिए अच्छी है.


लोधी गार्डन
लोधी गार्डन दिल्ली के सबसे खास पार्कों में से एक है. यह दक्षिणी मध्य दिल्ली के बीच में स्थित है. यह सफदरजंग के मकबरे से एक किलोमीटर दूर है. लोधी गार्डन के बीच में आपको लोधी वंश के मकबरे और पार्क, फव्वारे, तालाब, फूल, जॉगिंग ट्रैक मिलेंगे. यहां की खूबसूरती आपको मन मोह लेगी.


Mughal Garden: क्यों खास है राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डन? हर साल इसके दीदार को जुटते हैं लाखों पर्यटक


डियर पार्क
दिल्ली के डियर पार्त में आपको आकर्षक झील, रंगीन फूल, आकर्षक फव्वारों और अच्छी तरह से छंटे हुए लॉन मिलेंगे. इसके कारण ये जगह हैंगआउट के लिए बेहतरीन जगह है. मुगल काल के ऐतिहासिक मकबरे इस जगह की सुंदरता में चार चांद लगाते हैं. कुछ देर शांती में समय बिताने के लिए ये शानदार जगह है.


बुद्ध जयंती पार्क
राजधानी के बुद्ध पार्क में प्राकृतिक सुंदरता और काफी हरियाली है. इसी के साथ यहा पर शांति से आप एक दूसरे के साथ कुछ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं. यहां पर आप अपने पार्टनर और दोस्तों से साथ जा सकते हैं. आपको यहां शांति का एहसास होगा. 


मिलेनियम इंद्रप्रस्थ पार्क
मिलेनियम इंद्रप्रस्थ पार्क 85 एकड़ में फैला हैं. यहां का सबसे नजदीकी मेट्रो स्टेशन सराय काले खां है. मिलेनियम पार्क खास पल बिताने के लिए अच्छा है. वीकेंड के दौरान यहां पर कपल्स की भारी भीड़ रहती है.


Noida News: बिना सिगरेट पिए फेफड़ों में भर रहा धुआं, जानें- बारिश के बाद भी क्यों नहीं बदल रहे हालात?