Delhi Crime News: देश की राजधानी दिल्ली में चोरों के हौसले बुलंद हैं.आलम ये है कि चोर वारदात को अंजाम देने के लिए अलग-अलग तरकीब भी अपना रहे हैं. ताजा मामला उत्तर पूर्वी जिले के खजूरी खास इलाके का है. दरअसल यहगां एक चोर का अनोखा सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें चोर दीवार पर चढ़कर और तारों से लटक कर घर में घुसता हुआ नजर आ रहा है. सीसीटीवी फुटेज में चोर स्पाइडर-मैन के स्टाइल में बेहद ही शातिराना तरीके से एक मकान की बालकनी से घर के अंदर दाखिल होता हुआ दिख रहा है.


सीसीटीवी फुटेज में चोर घर के अंदर घुसता आ रहा नजर


सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि चोर पहले घर के नीचे पार्क की हुई एक गाड़ी के पास खड़े होकर घर में घुसने का तरीका ढूंढता है, और फिर बहुत ही चतुराई से गाड़ी के ऊपर चढ़कर बिजली के तारों की मदद से घर की बालकनी में घुस जाता है. उत्तर पूर्वी जिले की पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक जिस व्यक्ति के घर में चोर घुसा है उसका नाम सुरेंद्र सिंह है.  सुरेंद्र सिंह के मुताबिक घर से चोर ने एक सोने की चेन, अंगूठी, एक मोबाइल चोरी किया और वह गेट के रास्ते से लेकर फरार हो गया.


31 मई की आधी रात को चोर घर में हुआ था दाखिल


पीड़ित सुरेंद्र के मुताबिक 31 मई की आधी रात को घर में चोरी हुई थी. पुलिस को जो सीसीटीवी फुटेज मिला है उसके मुताबिक रात के 2 बजकर 17 मिनट पर चोर घर के बाहर खड़ा हुआ नजर आ रहा है. जिसके बाद उसने घर में चढ़ने की कोशिश की. हालांकि वह एक बारी में इस कोशिश में सफल नहीं होता है. जिसके बाद 2 बजकर 24 मिनट पर वह घर में घुसने की दोबारा कोशिश करता है और दाखिल हो जाता है. इसके बाद वह घर के अंदर करीब आधा घंटे तक चोरी की घटना को अंजाम देता ह.  इस दौरान वो अलमारी का लॉक तोड़ने की भी कोशिश करता है लेकिन वह उसमेंसफल नहीं हो पाता है. पीड़ित सुरेंद्र ने पुलिस को बताया कि जब चोर ने अलमारी तोड़ने की कोशिश की थी तो आवाज सुनकर उसकी मां की आंख खुल गई थी. लेकिन तब तक चोर घर के गेट से फरार हो गया.


पुलिस चोर की तालाश में जुटी


फिलहाल पुलिस ने चोरी की घटना के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश कर शुरू कर दी है. साथ ही इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस घर के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.


ये भी पढ़ें


Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के आज के रेट जारी, जानिए- दिल्ली सहित तमाम राज्यों के प्रमुख शहरों में कितने बदले तेल के दाम


Delhi Weather Update: खत्म हो गया नौतपा, 9 दिनों तक धरती के करीब रहा सूरज, दिल्ली में आज गर्मी से मिल सकती है राहत