दिल्ली: इस बार केंद्र सरकार स्वतंत्रता दिवस बेहद खास अंदाज में मनाने जा रही है. दरअसल आजादी के अमृत महोत्सव को यादगार बनाने के लिए देशभर में हर घर पर राष्ट्रीय तिरंगा फरहाने की योजना है. इसके लिए बड़े स्तर पर तैयारी की जा रही है. दरअसल अमृत महोत्सव के अमल से जुड़ी उच्च स्तरीय राष्ट्रीय समिति ने इस साल आजादी दिवस (15 अगस्त) के मौके पर ‘हर घर राष्ट्रीय ध्वज’ कार्यक्रम को चलाने की स्वीकृति दी है.
चार दिन पहले से ही शुरू हो जाएगा आजादी का जश्न
बता दें कि सात दिवसीय आजादी के जश्न का आयोजन 15 अगस्त से चार दिन पहले शुरू हो जाएगा और दो दिन बाद तक मनाया जाएगा. सरकार की इस पहल का उद्देश्य लोगों में देश प्रेम की भावना को जाग्रत करने के लिए किया जा रहा है. इतना ही नहीं इसका मकसद लोगों को राष्ट्रीय सरोकारों से जोड़ना भी है. पहले इस कार्यक्रम को कुछ राज्यों ने ही अपने यहां आयोजित करने की योजना बनाई थी. लेकिन बाद में इसे देशभर में बड़े स्तर पर आयोजित करने की पहल की गई थी.
लोगों को तिरंगा फहराने से जुड़े नियमों की जानकारी दी जाएगी
कार्यक्रम के दौरान लोगों को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने से जुड़े नियमों की जानकारी देने के साथ ही इसके इतिहास से भी रूबरू कराया जाएगा. समिति ने इस पूरे अभियान को लेकर सभी मंत्रालयों व विभागों को जिम्ममेदारी सौंप दी है. इसमें राष्ट्रीय ध्वज तैयार करने, सभी को ध्वज फहराने के लिए प्रेरित करने जैसी पहल शामिल है.
प्रभात फेरी और नुक्कड़ नाटक आदि का किया जाएगा आयोजन
वहीं संस्कृति मंत्रालय ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि ये आयोजन बेहद खास होने वाला है. इसके तहत 11 से 17 अगस्त के बीच कोई भी अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहरा सकेगा. इस दौरान लोगों को ध्वज उपलब्ध कराने सहित ध्वज फहराने से जुड़े नियम-कानूनों से भी अवगत कराया जाएगा. इतना ही नहीं आम आदमी में जागरूकता लाने के उद्देश्य से प्रभात फेरी और नुक्कड़ नाटक आदि का जगह-जगह आयोजन करने के लिए कहा गया है.
ये भी पढ़ें