Delhi News: दिल्ली पुलिस ने एक वकील की शिकायत के आधार पर एक मामला दर्ज किया है, जिन्होंने दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले में सुनवाई को लेकर उन्हें धमकी भरी कॉल आई है. उच्चतम न्यायालय में मामले की हो रही सुनवाई की पृष्ठभूमि में यह घटनाक्रम हुआ है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने भारतीय दंड संहिता और गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम के तहत एक मामला दर्ज किया है.
एसएफजे ने ली है सुरक्षा चूक की जिम्मेदारी
शिकायतकर्ता विष्णु शंकर जैन ने कहा कि गत सप्ताह कई वकीलों को धमकी भरी कॉल आई. उन्होंने कहा, “खालिस्तान समर्थक संगठन सिख्स फॉर जस्टिस (एसएफजे) ने मुझे कॉल किया और कहा कि वे सुरक्षा में हुई चूक की जिम्मेदारी लेते हैं. उन्होंने मुझसे यह भी कहा कि मैं न्यायाधीशों से यह कह दूँ कि वे मामले की सुनवाई न करें.” उच्चतम न्यायालय के कई वकीलों ने सोमवार को शीर्ष न्यायालय को चिट्ठी लिखकर कहा था कि उन्हें प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक के मामले में न्यायाधीशों को धमकी देने वाली कॉल आई है.
5 जनवरी का है मामला
आपको बता दे कि 5 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब के दौरे पर पहुंचे थे लेकिन उनका दौरा अधूरा रहा और रास्ते से ही उन्हें वापस लौटना पड़ा था. पीएम मोदी खराब मौसम के चलते हेलिकॉप्टर की बजाय सड़क मार्ग से अपनी मंज़िल की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन रास्ते में प्रदर्शनकारियों के जमा होने के चलते उनकी गाड़ी एक ओवरब्रिज पर 20 मिनट तक फंसी रही. अंत में उन्हें वहां से लौटना पड़ा था.
यह भी पढ़ें-
Omicron Cases In India: ओमिक्रोन के मामले में महाराष्ट्र, राजस्थान और दिल्ली अव्वल, 50 फीसदी केस इन्हीं राज्यों से