Delhi High Court News: दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) में तीन जजों ने गुरुवार को शपथ ली. इसके साथ ही दिल्ली हाई कोर्ट में जजों की संख्या बढ़कर 47 हो गई है. कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी (Vipin Sanghi) ने जस्टिस पुरुषेंद्र कुमार कौरव, जस्टिस अनीश दयाल और जस्टिस अमित शर्मा को पद की शपथ दिलाई. केन्द्र सरकार ने बुधवार को मध्य प्रदेश हाई कोर्ट (Madhya Pradesh High Court) के जस्टिस पुरुषेंद्र कुमार कौरव का दिल्ली हाई कोर्ट में तबादला करने से संबंधित अधिसूचना जारी की थी.


सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने पिछले महीने उनके स्थानांतरण की अनुशंसा की थी. केन्द्र सरकार ने 31 मई को जस्टिस अनीश दयाल और जस्टिस अमित शर्मा की नियुक्तियों को भी अधिसूचित किया था. इन न्यायाधीशों को दिल्ली हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की अदालत में शपथ दिलाई गई. इस दौरान दिल्ली हाई कोर्ट के दूसरे न्यायाधीश, अधिवक्ता और नवनियुक्त न्यायाधीशों के परिजन मौजूद थे.


18 मई को 9 न्यायाधीशों ने ली थी शपथ


आपको बता दें कि इन नई नियुक्तियों के साथ ही दिल्ली हाई कोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या बढ़कर 47 हो गई है, जिनमें 12 महिला न्यायाधीश शामिल हैं. दिल्ली हाई कोर्ट में न्यायाधीशों की स्वीकृत संख्या 60 है. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने पिछले दिनों नौ वकीलों को दिल्ली हाई कोर्ट का जस्टिस बनाने की सिफारिश की थी, जिन्होंने 18 मई को शपथ ग्रहण कर अपना काम संभाल लिया था. इसी के साथ दिल्ली हाई कोर्ट में न्यायधीशों की संख्या 44 हो गई थी.


ये भी पढ़ें-


Delhi News: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सौंपा गया स्वास्थ्य विभाग, ED की कस्टडी में हैं सत्येंद्र जैन


Satyendra Jain News: केजरीवाल सरकार में मंत्री बने रहेंगे सत्येंद्र जैन, लेकिन इस नेता को मिला मंत्रालय का जिम्मा