Manish Sisodia Bail Hearing Highlights: राउज एवेन्यू कोर्ट ने रिमांड को लेकर फैसला सुरक्षित रखा, 10 मार्च को 2 बजे सिसोदिया की बेल पर होगी सुनवाई

Delhi Breaking News Today Highlights: शनिवार को राउज एवेन्यू कोर्ट के विशेष जज एमके नागपाल की अदालत में बहस हुई. सीबीआई ने अदालत से मनीष सिसोदिया को 3 और दिनों के लिए रिमांड पर देने की मांग की.

ABP Live Last Updated: 04 Mar 2023 06:33 PM
आप ने बीजेपी पर बोला हमला

आप ने मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है. आप सांसद संजय सिंह ने कहा है, "एक तरफ लाखों करोड़ों का घोटाला करने वाला अडानी, दूसरी तरफ लाखों बच्चों का भविष्य बनाने वाले मनीष सिसोदिया. अपने दोस्त अडानी के जहाज में घूमते हैं और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को जेल में डालते हो. आपकी जेल, लाठी और गीदड़-भभकी से डरने वाले नहीं, केजरीवाल के सिपाही है."

मनीष सिसोदिा की हिरासत दो दिन बढ़ी

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की सीबीआई रिमांड कोर्ट ने दो दिनों के लिए बढ़ा दी, जिन्हें एजेंसी ने रद्द कर दी गई आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार किया था.

'अगर रिमांड का आदेश गलत है तो आप हाईकोर्ट में अपील कर सकते हैं'

राउज एवेन्यू कोर्ट के विशेष जज एमके नागपाल ने सीबीआई अधिकारियों से सख्त लहजे में पूछा कि आपको और कितना समय चाहिए. क्या आपको लगता है कि रिमांड का आदेश गलत है. अगर ऐसा है तो आप उसे हाईकोर्ट में चुनौती दे सकते हैं. बचाव पक्ष का कहना है कि मनीष सिसोदिया की पत्नी की तबियत सही नहीं है. पिछले 20 साल से उनका स्वास्थ्य सही नहीं है.

CBI ने सिसोदिया पर लगाया सहयोग न करने का आरोप 

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में विशेष जज एमके नागपाल को सीबीआई के अधिकारियों ने बताया कि पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया अभी भी जांच एजेंसी के साथ पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं. 

मनीष सिसोदिया को 3 दिन की रिमांड पर रखना इसलिए जरूरी: CBI

सीबीआई ने कहा कि अभी तक कुछ अधिकारियों के साथ मनीष सिसोदिया का आमना सामना करवाया गया है. इसके जवाब में सीबीआई ने कहा कि मनीष सिसोदिया की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में पेटेशन डाली गई थी, इसलिए समय वहां लगा. मनीष सिसोदिया का अलग-अलग गवाहों से आमना सामना करवाना है, इसलिए 3 दिन की रिमांड और चाहिए. 

रिमांड के सवाल पर ​सीबीआई का जवाब 

राउज एवेन्यू कोर्ट के विशेष जज एमके नागपाल द्वारा सीबीआई से यह पूछने पर कि अभी तक आपने ​कितने घंटे की पूछताछ की. मनीष सिसोदिया को आप और ज्यादा दिनों तक रिमांड पर क्यों रखना चाहते हैं. इसके जवाब में सीबीआई ने अदालत को बताया कि दस्तावेज जो जांच के लिए जरूरी हैं, वो मिसिंग हैं. 

मनीष सिसोदिया मामले में सीबीआई ने 3 दिन की रिमांड मांगी 

सीबीआई ने शनिवार को राउज एवेन्यू कोर्ट से मनीष सिसोदिया के लिए 3 दिन की और रिमांड मांगी. 

Delhi News Live: मनीष सिसोदिया मामले में सुनवाई शुरू

दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में मनीष सिसोदिया मामले में सुनवाई शुरू हो गई है. 

CBI ने राजीव जोशी को भी कोर्ट में पेश किया

दिल्ली आबकारी मामले में सुनवाई के लिए विशेष जज एमके नागपाल अपनी सीट बैठ गए हैं. उनके पहुंचते ही सीबीआई ने  आबकारी नीति मामले में आरोपी राजेश जोशी को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया.

राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे विशेष जज एमके नागपाल 

Delhi राउज एवेन्यू कोर्ट के विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल दिल्ली आबकारी मामले में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए कोर्ट में पहुंचे. वह अपनी सीट पर बैठ चुके हैं. 

संजय सिंह का दावा: अडानी ने गुजरात की जनता को भी दिया धोखा

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह एक बार फिर गौतम अडानी पर हमला बोला है. उन्होंने ताजा बयान में कहा है कि शुक्रवार को अडानी जी घोटाले का पहला एपिसोड था. आज जो जानकारी दे रहा हूं उसे सुनकर आपके होश ऊड़ जाएंगे. अडानी ने सिर्फ एक लाख करोड़ की कोयला चोरी ही नहीं हुई बल्कि गुजरात की जनता को भी धोखा दिया गया. 

Delhi News Live: कोर्ट रूम में भी सुरक्षा घेरे में हैं मनीष सिसोदिया

दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया राउज एवेन्यू कोर्ट रूम में पहुंच गए हैं. वह कोर्ट रूम में भी पुलिस के सुरक्षा घेरे में हैं. सीबीआई के अधिकारी भी उनके साथ हैं. 

AAP Protest: सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ पार्टी कार्यकर्ताओं का प्रचंड प्रदर्शन

दिल्ली आबकारी मामले में सीबीआई द्वारा मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करने के खिलाफ आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं का दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर प्रदर्शन जारी है. आप के कार्यकर्ता बैरिकेड पर चढ़ें हुए हैं. आप सांसद संजय सिंह भी बैरिकेड पर चढ़ गए हैं. दिल्ली पुलिस प्रदर्शनकारियों को रोकने में जुटी है. अब आप कार्यकर्ता पार्टी मुख्यालय से बाहर सड़क पर आ गए हैं. 

Delhi News Live: सीबीआई मनीष सिसोदिया लेकर पहुंची कोर्ट

दिल्ली लिकर घोटाला मामले में गिरफ्तार पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को केंद्रीय जांच ब्यूरो आज सुनवाई के लिए राउज एवेन्यू कोर्ट लेकर पहुंची. बताया जा रहा है कि सीबीआई सिसोदिया की हिरासत अवधि बढ़ाने की मांग करेगी. 

सिसोदिया को फंसाया जा रहा है: अमानतुल्लाह 

आम आमदी पार्टी के तेजतर्रार नेता अमानतुल्लाह खान ने कहा कि दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को लिकर स्कैम में फंसाया जा रहा है. 

Delhi Liquor Scam News: कोर्ट से राघव मगुंटा को नहीं मिली जमानत 

दिल्ली आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार राघव मगुंटा शनिवार को कोर्ट से राहत नहीं मिली. दिल्ली की एक अदालत ने मगुंटा की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है. मगुंटा की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ाई गई है. 

Sukesh Claims: गरीब बच्चों के नाम मनीष ने किया बड़ा घोटाला 

दिल्ली के मंडोली जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने सीएम अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन पर एक बार फिर हमला बोला है. ठग सुकेश ने ताजा हमले के तहत तीनों पर गरीब बच्चों की पढ़ाई में घोटाला करने का आरोप लगाया है. सुकेश ने दावा किया है कि पहले बच्चों को टैबलेट बांटे जाने को लेकर जो मसौदा तैयार हुआ. जब उसका टेंडर 20 प्रतिशत ज्यादा में देने के लालच पर दूसरी कंपनी को दिया गया.

Pravesh attack on Delhi CM:  राजनीति में बच्चों को लाना सीएम की ओछी हरकत 

बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजनीवाल पर निशाना  साधा है. उन्होंने कहा है कि सीएम अरविंद जी अपनी गंदी राजनीति और भ्रष्टाचारियों के लिए बच्चों को बीच में लाना वाकई ओछी हरकत है.

Delhi News Live: सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ गोपाल रॉय खोलेंगे मोर्चा

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी ने डोर टू डोर कैंपेन चलाने का फैसला लिया है. केजरीवाल सरकार में मंत्री गोपाल राय इस रणनीति के तहत आप कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे और प्रभावी रणनीति तैयार करेंगे. 

Manish Sisodia Case: कोर्ट में पेश से होने पहले दिल्ली पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा 

केंद्रीय जांच ब्यूरो द्वारा दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने सीबीआई हेडक्वार्टर और राउज एवेन्यू कोर्ट के आसपास पु​लिस की सुरक्षा बढ़ा दी है. साथ ही इन क्षेत्रों में ट्रैफिक रूट भी डायवर्ट कर दिया है. 

Delhi Liquor Scam: मनीष सिसोदिया को 2 बजे अदालत में पेश करेगी CBI

दिल्ली आबकारी नीति घोटाले के सिलसिले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा गिरफ्तार दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को रिमांड की अवधि पूरी होने के बाद आज राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा. ताजा अपडेट के मुताबिक पूर्व डिप्टी सीएम सिसोदिया को शनिवार दोपहर 2 बजे कोर्ट में पेश किया जाएगा.

Manish Sisodia Case: मुझे हिरासत में रखने से CBI का मकसद नहीं होगा पूरा 

दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में मनीष सिसोदिया की ओर से दायर जमानत याचिका में कहा है कि वह सीबीआई द्वारा बुलाए जाने पर जांच में शामिल हुए थे. इसके बावजूद उन्हें गिरफ्तार किया गया. अब उन्हें हिरासत में रखा गया है, लेकिन ऐसा करने से सीबीआई का मकसद पूरा नहीं होगा. ऐसा इसलिए कि इस मामले में जो कुछ बरामद होना था, वो सीबीआई कब्जे में पहले से है. 

Manish sisodia: गिरफ्तारी के खिलाफ AAP दफ्तर में कार्यकर्ता सम्मेलन

पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के विरोध में शनिवार को आम आदमी पार्टी के दफ्तर में सुबह 11 बजे से कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करने का फैसला लिया है. यह कदम मनीष सिसोदिया और सत्येन्द्र जैन की गिरफ्तारी के खिलाफ AAP के जनजागरण अभियान का हिस्सा है. 

सिर्फ 6 अंकों वाले हॉलमार्क सोने की​ बिक्री ही होगा मान्य 

केंद्र सरकार ने सोने के गहनों की खरीद-बिक्री के नियमों में बड़े बदलाव किए हैं. ताजा आदेश के तहत एक अप्रैल से नए नियम लागू होंगे. सरकार ने अब चार की जगह छह अंकों वाले हॉलमार्क सोने के आभूषणों की खरीदारी और बिक्री को अनिवार्य कर दिया है. यानी अब 4 अंकों के हॉलमार्क वाले गहनों की बिक्री गैर कानूनी माने जाएंगे. 

BJP ने आतिशी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की 

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो द्वारा आप विधायक आतिशी सिंह के खिलाफ जारी जांच के आदेश का दिल्ली भारतीय जनता पार्टी ने स्वागत किया है. बीजेपी ने इस मामले में दोषी अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है.

बैकग्राउंड

शनिवार को दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले पर राउज एवेन्यू कोर्ट के विशेष जज एमके नागपाल की अदालत में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान सीबीआई अधिकारियों से कोर्ट ने सख्त लहजे में पूछा कि आपको और कितना समय चाहिए. क्या आपको लगता है कि रिमांड का आदेश गलत है. अगर ऐसा है तो आप उसे हाईकोर्ट में चुनौती दे सकते हैं. बचाव पक्ष का कहना है कि मनीष सिसोदिया की पत्नी की तबियत सही नहीं है. पिछले 20 साल से उनका स्वास्थ्य सही नहीं है. अदालत ने ये टिप्पणी सीबीआई द्वारा मनीष सिसोदिया को 3 और दिनों के लिए रिमांड पर देने की मांग पर की. 


विशेष जज एमके नागपाल की ओर से उठाए गए सवालों के जवाब में सीबीआई ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि  कुछ दस्तावेज जो जांच के लिए जरूरी हैं, वो मिसिंग है. सीबीआई ने कहा कि अभी तक कुछ अधिकारियों के साथ मनीष सिसोदिया का आमना सामना करवाया गया है. इसके जवाब में सीबीआई ने कहा कि मनीष सिसोदिया की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में पेटेशन डाली गई थी, इसलिए समय वहां लगा. अलग-अलग गवाहों से आमना सामना करवाना है. इसलिए सीबीआई को मनीष सिसोदिया की 3 दिन की रिमांड और मांगी है. इसके अलावा सीबीआई ने कहा अभी भी सिसोदिया सहयोग नहीं कर रहे हैं. 


वहीं बचाव पक्ष की तरफ से दलील दी कि सहयोग नहीं करना, बेल न देने का कोई आधार नहीं है, और न ही रिमांड इस आधार पर दी जा सकती है. बचाव पक्ष का कहना था कि सीबीआई को अब रिमांड नहीं मिलनी चाहिए. 5 दिन बहुत होते हैं. सीबीआई ने मनीष सिसोदिया के घर पर रेड की, दफ्तर में रेड की, मेरे पैतृक घर पर रेड की. इसके बावजूद कुछ नहीं मिला. 


राउज एवेन्यू कोर्ट के विशेष जज एमके नागपाल द्वारा सीबीआई से यह पूछने पर कि अभी तक आपने ​कितने घंटे की पूछताछ की. मनीष सिसोदिया को आप और ज्यादा दिनों तक रिमांड पर क्यों रखना चाहते हैं. कोर्ट ने कहा कि अगर आपको लगता है कि रिमांड का आदेश गलत है, तो उसे हाईकोर्ट में चुनौती दे सकते हैं. फिलहाल, अदालत ने रिमांड पर अपने फैसले को सुरक्षित रखते हुए कहा कि अब इस मसले पर 10 मार्च को 2 बजे सुनवाई होगी. 


बता दें कि दिल्ली पूर्व डिप्टी सीएम सिसोदिया को रद्द हो चुकी शराब नीति तैयार करने और उसे लागू करने में बरती गई लापरवाही मामले में 26 फरवरी को आठ घंटे से ज्यादा समय तक सीबीआई ने पूछताछ की थी. केंद्रीय जांच ब्यूरो ने मनीष सिसोदिया को रविवार को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था. 27 फरवरी को सीबीआई ने सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया था. अदालत ने सुनवाई के बाद मनीष सिसोदिया को पांच दिनों के लिए सीबीआई की रिमांड पर भेज दिया था. ताकि सीबीआई की ओर से इस मामले की निष्पक्ष जांच के लिए किए जा रहे सवालों के सही जवाब मिल सके. इस मामले को लेकर आप (AAP) के नेताओं व समर्थकों के संभावित प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने सीबीआई मुख्यालय को आसपास घेराबंदी की है. 


दक्षिण जिला पुलिस अधिकारियों के मुताबिक सीबीआई (CBI) दफ्तर के आसपास स्थित सभी मार्गों पर बेरिकेड लगाकर जांच के बाद ही आगे जाने दिया जाएगा. इसके अलावा, लाला लाजपत राय मार्ग, भीष्म पितामह मार्ग, लोधी कॉलोनी आदि मार्गों को कुछ समय के लिए बंद किया जा सकता है. मनीष सिसोदिया के कोर्ट में पेश होने तक दीन दयाल उपाध्याय मार्ग बंद रहेगा. ऐसे में मिंटो रोड, विकास मार्ग से आईटीओ व तिलक मार्ग से डीडीयू मार्ग जाने वाले ट्रैफिक को परिवर्तित किया जाएगा. बता दें कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट से झटका मिलने के बाद पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने अपने पद से मंगलवार को ही इस्तीफा दे दिया था. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.