Delhi News Highlights: 'CBI की पहली चार्जशीट में नहीं था मनीष सिसोदिया का नाम', AAP का दावा
Delhi Breaking News Today Highlights: दिल्ली में आप (AAP) और बीजेपी के बीच जारी घमासान में कांग्रेस ने दखल देना शुरू कर दिया है. ब्रेकिंग खबरों को जानने के लिए दिल्ली लाइव न्यूज के साथ बने रहें.
आप विधायक आतिशी ने कहा है, "केंद्र में आपकी सरकार है, बिना सबूत सीबीआई-ईडी पर प्रेशर से मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार भी कर लिया, लेकिन पूरा देश देख रहा है, वो इंसान, जिसने दिल्ली के लाखों लोगों को अच्छा भविष्य दिया है, वो झूठे आरोपों पर अरेस्ट किया जाता है और आप उनका हिरासत में मानसिक यातना करते हैं!"
आप विधायक आतिशी ने मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा, "सीबीआई की पहली चार्जशीट, सप्लीमेंट्री चार्जशीट में मनीष सिसोदिया का नाम नहीं था. ईडी की चार्जशीट में मनीष सिसोदिया का नाम नहीं था. सहयोग न करने को आधार बना फर्जी केस में अरेस्ट किया. अब सीबीआई, एक झूठे कबूलनामे पर साइन करवाने के लिए, उन्हें मेंटल टॉर्चर कर रही है."
दिल्ली का बजट मनीष सिसोदिया की जगह केजरीवाल सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत पेश करेंगे. दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र 17 मार्च से शुरू होगा. वहीं 21 मार्च को दिल्ली का बजट पेश किया जाएगा.
दिल्ली का बजट मनीष सिसोदिया की जगह केजरीवाल सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत पेश करेंगे. दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र 17 मार्च से शुरू होगा. वहीं 21 मार्च को दिल्ली का बजट पेश किया जाएगा.
भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने आम आदमी पार्टी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि आज हम उस पार्टी पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों से निपट रहे हैं जिसने भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन से अपनी यात्रा शुरू की थी. अभी तक आप के नेता और कार्यकर्ता कहा करते थे कि भ्रष्टाचार के आरोपों के मामले में घिरे नेताओं को पहले इस्तीफा देना चाहिए. यही उनका पहला कदम होना चाहिए. बाद में इसकी जांच की जानी चाहिए. आज वे जांच एजेंसियों को नकार रहे हैं और उन्हें धमका रहे हैं.
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की एक टीम ने एक एनकाउंटर के दौरान बीती रात कुतुब मीनार इलाके से नीरज नाम के एक वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया. अपराधी नीरज के खिलाफ करीब दो दर्जन मामले पहले से ही दर्ज हैं. दिल्ली पुलिस नीरज की तलाश में लंबे अरसे से जुटी थी.
बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने मनीष सिसोदिया को लेकर विवादित ट्वीट किया है. अपने ट्वीट में उन्होंने एक तरह से मनीष सिसोदिया तुलना आतंकी की कसाब से की है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, 'मनीष सिसोदिया को बचाने के लिए कई विपक्ष के नेताओं ने लेटर लिखा है. ऐसा ही एक लेटर कसाब को बचाने के लिए भी लिखा गया था. जब ऐसे लेटर आने लगे तो उसका मतलब अपराध पक्का है. अब बचाने की हड़बड़ाहट है'.
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना सक्सेना ने जी-20 शेरपा अमिताभ कांत के साथ 'असिता ईस्ट प्रोजेक्ट' का दौरा कर विकास कार्यों का जायजा लिया. यमुना बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का कायाकल्प करने के लिए असिता ईस्ट प्रोजेक्ट पर लंबे समय से काम जारी है.
AAP के दो कद्दावर नेताओं यानी मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के खिलाफ पार्टी दिल्ली में आज से अपने डोर टू डोर अभियान की शुरुआत करेगी.
बैकग्राउंड
Delhi Breaking News Highlights: दिल्ली के पूर्व सीएम मनीष सिसोदिया (Manish sisodia) को राउज एवेन्यू कोर्ट से शनिवार को जमानत नहीं मिलने के बाद से बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) आम आदमी पार्टी (Delhi) पर पहले से ज्यादा आक्रामक हो गई है. दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा है कि शराब मंत्री सिसोदिया तीसरी बार बेल लेने में फेल हो गए. उन्होंने शराब में महाघोटाला किया, इसलिए आज वो सलाखों के पीछे हैं. वहीं बीजेपी ने भी आप के खिलाफ प्रदर्शन और हमले तेज कर दिए हैं. जबकि अपने चहेते नेता मनीष सिसोदिया को बेल न मिलने के खिलाफ शनिवार को आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया. आप के प्रदर्शन की वजह से कई इलाकों में जाम का नजारा भी देखने को मिला.
दिल्ली के सियासी दलों इस रुख से साफ है कि आम आमदी पार्टी के सामने आने वाले दिनों में चुनौतियां कम होने के बजाए बढ़ने वाली है. ऐसा इसलिए कि आप के खिलाफ सिर्फ बीजेपी ही नहीं, बल्कि कांग्रेस भी अब पहले से ज्यादा आक्रामक हो गई है. कांग्रेस का आक्रामक होना आप के लिए ज्यादा चिंता का विषय है. अभी तक कांग्रेस का रुख आप के खिलाफ नरम रवैये वाला रहा है, लेकिन अब देश की सबसे पुरानी पार्टी ने साफ कर दिया है कि अब वो पहले की तरह मौन नहीं रहेंगे, बल्कि दिल्ली की जनता के मुद्दों को उठाने के लिए सत्ताधारी पार्टी के खिलाफ अपनी मुहिम को आगे बढ़ाने का काम करेंगे. आप के खिलाफ कांग्रेस की ओर जन अभियान की शुरुआत करने का एलान को भी उसी नजरिए से देखा जा रहा है. फिर दिल्ली की पूर्व सीएम रहीं शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित में एक्टिव मोड में आ गए हैं. पिछले कुछ दिनों से वह लगातार आप सरकार के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं. यानी आम आदमी पार्टी अब दिल्ली की राजनीति में अलग-थलग दिखाई देने लगी है. ये बात अलग है कि दिल्ली में उसकी प्रचंड बहुमत की सरकार है.
बता दें कि शनिवार को दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले पर राउज एवेन्यू कोर्ट के विशेष जज एमके नागपाल की अदालत ने सीबीआई की ओर से रिमांड की मांग पर आपत्ति जताने के बावजूद पूछताछ के लिए दो दिन का और समय दे दिया. उसके बाद होली की छुट्टी है. यानि अब इस मसले पर अगली सुनवाई 10 मार्च को ही होगी. तब तक मनीष सिसोदिया हिरासत में रहेंगे.
AAP ने एक बार फिर LG को क्यों बताया तानाशाह?
दूसरी तरफ दिल्ली के शिक्षकों को प्रशिक्षण के लिए फिनलैंड भेजने वाले मामले में उस समय शनिवार को मोड़ आ गया जब उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने उससे जुड़ी फाइल को मंजूरी दे दी. इतना ही नहीं, शिक्षकों की संख्या 52 से बढ़ाकर 87 कर दी है. इसके बावजूद दिल्ली सरकार ने एलजी के फैसले को संविधान और सुप्रीम कोर्ट के साथ धोखाधड़ी करार दिया है. केजरीवाल सरकार ने कहा कि एलजी एक छोटे तानाशाह की तरह काम करते हैं. अब एलजी के इजाजत का कोई मतलब नहीं है. फिनलैंड में शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम दिसंबर 2022 और मार्च 2023 में आयोजित होना था. समय पर एलजी की मंजूरी न मिलने से उनकी मंजूरी के बाजवूद हमारा प्रस्ताव निरर्थक हो गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -